New Delhi, 21 सितंबर . राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसभा में Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर राजनीति तेज हो गई है. इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी ने राजद पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ‘इंडी गठबंधन’ के लोग पीएम मोदी की लोकप्रियता से घबरा गए हैं.
केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी ने से बातचीत में कहा, “पीएम मोदी के खिलाफ जिस तरह से बार-बार अमर्यादित टिप्पणी की गई है, उसे मैं दुर्भाग्यपूर्ण मानता हूं. राजनीति के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि किसी सम्मानित नेता पर टिप्पणी की जाए. पीएम मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ का मंत्र अपनाया है और किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. उनकी मां ने जीवन भर संघर्ष किया और बेटे को Prime Minister बनाने में अपार त्याग किया. इस श्रेय की हकदार उनकी मां ही हैं, लेकिन राजद जैसे लोग अभद्र भाषा पर उतर आए हैं, जो पूरी तरह निंदनीय है.”
राजभूषण चौधरी ने कहा, “इंडी गठबंधन के लोग पीएम मोदी की लोकप्रियता से घबरा गए हैं और अनाप-शनाप बयानबाजी पर उतर आए हैं. बिहार की जनता इनको ठीक करने का काम करेगी.”
भाजपा विधायक द्वारा Odisha के स्कूलों में भगवद्गीता के पाठ को पाठ्यक्रम में शामिल करने के प्रस्ताव का राजभूषण चौधरी ने समर्थन किया. उन्होंने कहा, “भगवद्गीता हमारी आस्था और जीवन प्रबंधन का आधार है. इससे बच्चों को अच्छे संस्कार, उपदेश और सीख मिलेगी. Odisha Government का यह कदम सराहनीय है, हम इसका स्वागत करते हैं.”
India और Pakistan के बीच होने वाले आगामी मुकाबले पर Union Minister ने कहा, “India ने हमेशा Pakistan को हर क्षेत्र में करारी शिकस्त दी है. पहले भी हमने ऐतिहासिक जीत हासिल की है और इस बार भी India जीतेगा. चाहे सीमा पर हो या खेल का मैदान, India Pakistan को हमेशा पटखनी देता आया है और देता रहेगा.”
बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष द्वारा तेजस्वी यादव को Chief Minister पद का चेहरा बनाने के ऐलान पर राजभूषण चौधरी ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव सपने देख रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता ने लालू प्रसाद यादव का राज देखा है. उनके ये सपने कभी पूरे नहीं होंगे और बिहार चुनाव के बाद उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी.”
–
एफएम/
You may also like
नेक्स्ट जेन जीएसटी : पीएम मोदी के संबोधन के बाद निर्मला सीतारमण, अमित शाह और जेपी नड्डा ने साझा किए विचार
तिहाड़ जेल में बनी मकबूल बट्ट और अफजल गुरु की कब्र हटाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल
डब्ल्यूटीए टूर : स्वियाटेक ने करियर का 25वां खिताब जीता
एनआईए की कार्रवाई: बांग्लादेश की नाबालिग लड़की की तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल से दो आरोपी गिरफ्तार
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में रोमांचक मुकाबला