नई दिल्ली, 2 जुलाई . सैन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सैनिक प्रशिक्षण संस्थानों, सैन्य यूनिट्स एवं सेना से जुड़े अधिकारियों व जवानों को सम्मानित किया जाएगा. प्रदर्शन के आधार पर ऐसे सैनिकों, अधिकारियों, संस्थानों व यूनिट्स का चयन होगा, जिन्होंने बेहतरीन योगदान दिया है.
यह सम्मान आर्मी ट्रेनिंग कमांड की वार्षिक इन्वेस्टिचर सेरेमनी में दिया जाएगा. यह सेरेमनी 3 जुलाई को आयोजित की जाएगी. यह विशेष समारोह सैन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रशिक्षण संस्थानों, इकाइयों एवं व्यक्तियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है.
प्रतिष्ठित एआरटीआरएसी इन्वेस्टिचर सेरेमनी 3 जुलाई को शिमला में आयोजित होगी. इस वर्ष के समारोह की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी), आर्मी ट्रेनिंग कमांड द्वारा की जाएगी.
सेना के मुताबिक, समारोह के दौरान पांच प्रतिष्ठानों को प्रशिक्षण, नवाचार और सैन्य नेतृत्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित आर्मी कमांडर यूनिट सिटेशन से सम्मानित किया जाएगा. बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए तीन संस्थानों को फाइनेंशियल एक्सीलेंस अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे. इसके साथ ही, भौतिक माध्यम की तुलना में ऑनलाइन प्रणाली को प्रोत्साहित करने के लिए तीन प्रतिष्ठानों को ई-ऑफिस एक्सीलेंस अवॉर्ड भी दिए जाएंगे. व्यक्तिगत श्रेणी में, तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नौ नवप्रवर्तकों को उनकी तकनीकी खोजों के लिए सम्मानित किया जाएगा.
सेना का कहना है कि इससे संचालन और संगठनात्मक दक्षता में सुधार होगा. इसके अतिरिक्त, सैन्य कमांडर विशिष्ट सेवा और अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को ‘ऑन द स्पॉट’ प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करेंगे.
सेना के मुताबिक, इन्वेस्टिचर सेरेमनी आर्मी ट्रेनिंग कमांड की एक गौरवशाली परंपरा है, जो भारतीय सेना में उत्कृष्टता और दृढ़ता की संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. सम्मानित किए जाने वाले पुरस्कारों में आर्मी कमांडर यूनिट सिटेशन, वित्तीय उत्कृष्टता पुरस्कार तथा ई-ऑफिस को बढ़ावा देने के लिए विशेष पुरस्कार शामिल हैं.
इस अवसर पर भारतीय सेना के विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों एवं यूनिट्स के कमांडेंट्स, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी एवं पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. यह समारोह न केवल उत्कृष्टता को सम्मानित करता है, बल्कि सेना में उत्कृष्ट प्रशिक्षण परंपराओं को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है.
–
जीसीबी/एबीएम/डीएससी
The post बेहतर सैन्य प्रशिक्षण, नवाचार व ऑनलाइन प्रणाली को सराहेगी भारतीय सेना first appeared on indias news.
You may also like
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दिखी मिस्ट्री गर्ल, फैंस ने पूछा- 'कौन है ये लड़की?'
'तो क्या पहले वाले 8 दलाई लामा नहीं थे': भारत के बाद तिब्बत के निर्वासित राष्ट्रपति ने भी चीन को धो डाला...'गोल्डन अर्न'वाली दलील खारिज
Sarzameen Trailer: देश या परिवार! इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज आमने-सामने, बीच में घुटतीं काजोल, फैंस बोले- फायर
Shri Krishna Janmabhoomi-Shahi Eidgah Dispute : मथुरा शाही ईदगाह को विवादित ढाचा मानने से हाईकोर्ट का इनकार, हिंदू पक्ष की याचिका खारिज
रतन टाटा से भिड़ गए थे साइरस मिस्त्री... क्यों आई थी ऐसी नौबत? जन्मदिन पर जानें पूर्व चेयरमैन से जुड़ी खास बातें