गुवाहाटी, 3 अक्टूबर . असम के 16 विपक्षी दलों ने गुवाहाटी में एक संयुक्त बैठक की. इस दौरान प्रसिद्ध गायक और सांस्कृतिक प्रतीक जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत की त्वरित और अदालत की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग की गई.
यह बैठक रायजोर दल के विधायक अखिल गोगोई के नेतृत्व में आयोजित हुई. जुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान डूबने से मौत हो गई थी, जहां वे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने गए थे. सिंगापुर Police ने डूबना कारण बताया, लेकिन असम में संदेह के कारण दूसरा पोस्टमॉर्टम कराया गया.
गोगोई ने कहा, “सभी दलों ने सर्वसम्मति से जुबीन की हत्या की न्यायिक जांच, फेस्टिवल आयोजकों पर वित्तीय आरोपों की जांच और सर्वदलीय बैठक की मांग की. 19 अक्टूबर को कलाकारों व नागरिकों के साथ राज्यव्यापी रैली और श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा.”
माकपा विधायक मनोरंजन तालुकदार ने जोर दिया, “उच्च न्यायालय की निगरानी में 90 दिनों में त्वरित जांच हो, वरना निष्पक्ष नहीं मानी जाएगी. Government ध्यान भटका रही है.”
कांग्रेस नेता अब्दुल खालिक ने कहा, “परिवार की मांग पर उच्च न्यायालय की निगरानी में त्वरित जांच हो, आर्थिक पहलुओं सहित. 19 अक्टूबर को सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा करेंगे.”
शिवसेना असम इकाई के अध्यक्ष राम नारायण सिंह ने आरोप लगाया, “Government ने शव संभालने में लापरवाही बरती. हम मांगें उच्च न्यायालय में प्रस्तुत करेंगे.”
यह पहला संयुक्त विपक्षी मोर्चा है, जो 19 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन का संकेत दे रहा है.
बता दें कि जुबीन की मौत से असम में शोक की लहर है. जुबीन गर्ग 40 भाषाओं में गीत गाते थे और ‘या अली’ जैसे गीतों से राष्ट्रीय प्रसिद्धि पाई थी.
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
अमेठी: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार चार बहनों के इकलौते भाई की मौत
संगठन सृजन की बैठक में भाग लेने के लिए सुखदेव राजस्थान रवाना
श्याम मंदिर में भक्ति भाव से मनी पंपाकुशी एकादशी
भोपालः वन विहार में बच्चों ने किए विभिन्न प्रजातियों की रंग-बिरंगी तितलियों के दर्शन
मप्रः कमिश्नर-कलेक्टर कांफ्रेंस 7 और 8 अक्टूबर को, दिशा निर्देश जारी