New Delhi, 16 अक्टूबर . कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने Thursday को बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नामों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कुछ मामले लंबित है, लेकिन इन मुद्दों को सुलझाने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने से खास बातचीत में कहा कि नामांकन की वास्तविक अवधि कल तक है और उसके बाद नाम वापस लेने की प्रक्रिया शुरू होगी. अनवर ने बताया कि एक-दो मामले अभी लंबित हैं, लेकिन पार्टी इन मुद्दों को सुलझाने की पूरी कोशिश कर रही है. हमारा प्रयास है कि इंडिया गठबंधन में किसी प्रकार की कोई टूट न हो और प्रत्येक सीट पर एक ही उम्मीदवार चुनाव लड़े.
कांग्रेस द्वारा कम सीटों पर समझौता करने के सवाल पर तारिक अनवर ने कहा कि इस बार महागठबंधन में कई नई पार्टियां शामिल हुई हैं, इसलिए सबको साथ लेकर चलना और उन्हें समायोजित करना जरूरी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस गठबंधन की मजबूती और एकता बनाए रखने के लिए रचनात्मक भूमिका निभा रही है.
अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए तारिक अनवर ने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि India रूस से तेल नहीं खरीदेगा. अनवर ने कहा, “अगर डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ऐसा कोई दबाव है तो India को इसे कभी स्वीकार नहीं करना चाहिए. India की विदेश नीति हमेशा गुटनिरपेक्ष रही है और हमने अपने राष्ट्रीय हितों के अनुसार ही निर्णय लिए हैं. किसी भी विदेशी नेता को हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने या दबाव डालने का अधिकार नहीं है.”
वहीं, Maharashtra में वोटर लिस्ट को लेकर विपक्षी दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर तारिक अनवर ने कहा कि मामला गंभीर है और चुनाव आयोग को विपक्षी पार्टियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनना चाहिए. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में पारदर्शिता और निष्पक्षता लोकतंत्र की बुनियाद है, इसलिए आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी मतदाता के अधिकारों का हनन न हो.
–
एएसएच/वीसी
You may also like
धमतरी : भारत आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहा है : टंकराम वर्मा
रांची नगर निगम और पुलिस ने सदर अस्पताल के आसपास चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 की होने के` बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी
किडनी की पथरी हो या फिर किडनी को नया जीवन` देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय
पंजाब: सीबीआई ने आईपीएस के घर से बरामद किए 5 करोड़ नकद व गहने