पुणे, 12 अगस्त . महाराष्ट्र के Chief Minister के 150 दिनों के कार्यक्रम के तहत Tuesday को महापालिका की ओर से दो नए मोबाइल ऐप्स लॉन्च किए गए. इस कार्यक्रम के तहत छह ऐप्स शुरू किए जाने हैं, जिनमें से Tuesday को ‘नो योर एरिया ऑफिसर’ और ‘रोड मित्रा’ ऐप का लोकार्पण महापालिका आयुक्त नवल किशोर राम ने किया.
‘नो योर एरिया ऑफिसर’ ऐप नागरिकों को अपने क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों की जानकारी देने के लिए बनाया गया है. इस ऐप पर जाकर लोग आसानी से जान सकेंगे कि उनके इलाके का जिम्मेदार अधिकारी कौन है और उनसे कैसे संपर्क किया जा सकता है.
वहीं, ‘रोड मित्रा’ ऐप पथ विभाग से जुड़ा है और इसका उद्देश्य सड़कों से संबंधित शिकायतों का समाधान और कार्यों की निगरानी करना है. इस ऐप पर नागरिक सड़क की किसी भी समस्या की जानकारी भेज सकते हैं, जिसे रियल टाइम में रिकॉर्ड किया जाएगा.
महापालिका आयुक्त नवल किशोर राम ने के साथ बातचीत में बताया, “हमने ‘रोड मित्रा’ नाम से एक ऐप लॉन्च किया है, जो बहुत ही आसान और नागरिकों के लिए यूजर फ्रेंडली है. अभी यह एंड्रॉयड पर उपलब्ध है, जल्द ही इसे आईओएस पर भी लॉन्च किया जाएगा. इसका इस्तेमाल सरल है और इसके जरिए सड़क से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या को तुरंत दर्ज किया जा सकता है.”
उन्होंने आगे कहा, “दूसरा ऐप ‘नो योर एरिया ऑफिसर’ है, जिसके माध्यम से लोग अपने इलाके के संबंधित अधिकारियों का पूरा विवरण देख सकेंगे.” आयुक्त ने यह भी बताया कि महाराष्ट्र सरकार के तहत जल्द ही चार और मोबाइल ऐप लॉन्च किए जाएंगे.
उन्होंने कहा, “इन ऐप्स का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं को समझना और उसी के अनुसार प्रशासन की कार्यक्षमता बढ़ाना है. सबसे पहले हम नागरिकों की परेशानी को जानेंगे और फिर समाधान देंगे.”
इन दोनों ऐप्स की शुरुआत से उम्मीद की जा रही है कि नागरिकों की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई होगी और पथ विभाग के कामकाज में पारदर्शिता और तेजी आएगी.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
Who Is Arvind Srinivas Offered To Buy Google Chrome In Hindi: कौन हैं अरविंद श्रीनिवास?, गूगल क्रोम को खरीदने के लिए दिया इतना बड़ा ऑफर!
Cricket News : क्रिकेटर सुरेश रैना पर कानूनी शिकंजा, सट्टेबाजी ऐप केस में ED का समन
NASA ने अंतरिक्ष से ली गंगा की तस्वीर…हैरतअंगेज नजारा देख खुली रह जाएंगी आपकी आंखें!
Cricket News : जिसे पाकिस्तान ने नकारा, उसने भारत में बनाए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड
कुछ खास लोगों को ही देखकर क्यों भौंकते हैं कुत्ते, वजह कर देगी आपको हैरान