New Delhi, 6 अक्टूबर . दिल्ली के आदर्श नगर थाने में एक 18 वर्षीय एमबीबीएस छात्रा की शिकायत पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. Police केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है.
शिकायतकर्ता जींद (Haryana) की निवासी और रोहिणी स्थित डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा है. छात्रा वर्तमान में कॉलेज के छात्रावास में रहती है. उसने हकीकत नगर, पटियाला चौक, जींद निवासी अमनप्रीत पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि 9 सितंबर को अमनप्रीत ने अपने साथियों के साथ दोस्ती और मुलाकात का झांसा देकर उसे नशीला पदार्थ पिलाया. इसके बाद उसे आदर्श नगर के होटल में जबरन बंधक बनाकर रखा गया. वहां उसका यौन उत्पीड़न किया गया और अश्लील तस्वीरें व वीडियो बनाए गए.
आरोपी ने इन तस्वीरों और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया. उसने कई बार छात्रा को अपने साथ चलने के लिए मजबूर किया और बार-बार यौन उत्पीड़न, धमकी व मानसिक प्रताड़ना दी.
शिकायत के आधार पर आदर्श नगर थाने में 3 अक्टूबर को First Information Report दर्ज की गई, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64(1) और 123 के तहत मामला दर्ज किया गया है. Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी अमनप्रीत की तलाश में छापेमारी की जा रही है. Police सूत्रों के अनुसार, आरोपी के ठिकानों का पता लगाने के लिए तकनीकी और मैनुअल जांच की जा रही है.
वहीं, इस घटना ने कॉलेज प्रशासन और स्थानीय लोगों में चिंता पैदा कर दी है. छात्रावास में रहने वाली अन्य छात्राओं और उनके अभिभावकों ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है. Police ने पीड़िता को सुरक्षा और सहायता का आश्वासन दिया है.
साथ ही, लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत Police को दें. जांच में पीड़िता के बयान और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
सर्राफा बाजार में मामूली गिरावट, सोना और चांदी की घटी कीमत
भारत का सेवा क्षेत्र सितंबर में स्थिर, PMI 60.9 पर; कारोबारियों में बढ़ा भरोसा
आइब्रो की शेप सुधारने के लिए रोज करें ये 3 आसान एक्सरसाइज, चेहरे पर भी आएगी चमक
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टी20 मैच, करीब तीन हफ्ते पहले ही बिके सभी पब्लिक टिकट
Maharishi Valmiki Jayanti 2025: Public Holiday Announced in Uttar Pradesh and Delhi