काबुल, 12 जुलाई . अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत के गार्देज शहर में रहने वाले लोगों ने तालिबान प्रशासन से स्थानीय अस्पताल को फिर से चालू करने की मांग की है.
उनका कहना है कि इस गर्मी के मौसम में संक्रामक रोगों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, लेकिन गार्देज स्थित 50-बेड का अस्पताल बीते कई महीनों से बंद पड़ा है, जिससे आम लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, पक्तिया निवासी असदुल्लाह ने कहा, “हम चाहते हैं कि संक्रामक रोगों का अस्पताल फिर से खोला जाए. इन दिनों बीमारियां बढ़ रही हैं, मौसम बहुत गर्म है और खांसी व सांस की तकलीफ जैसी समस्याएं आम होती जा रही हैं.”
एक अन्य निवासी मोहम्मद खान ने बताया, “लोगों के पास न तो ट्रांसपोर्ट के पैसे हैं और न ही दवाएं खरीदने की ताकत. हम सरकार से अपील करते हैं कि इस अस्पताल को फिर से शुरू किया जाए ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके.”
पक्तिया के डिप्टी गवर्नर इनामुल्लाह सलाहुद्दीन ने बताया कि अस्पताल को फिर से शुरू करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, “संक्रामक रोगों के इस अस्पताल का ठेका पहले एक दाता को दिया गया था, लेकिन अब वह अनुबंध समाप्त हो गया है. हम एक नए दाता को यह ठेका देने की प्रक्रिया में हैं ताकि अस्पताल को फिर से सेवाएं देने के लिए सक्रिय किया जा सके.”
अफगानिस्तान को अमेरिका द्वारा दी जा रही मदद बंद होने से स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर पड़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रशासनिक उप सचिव ने हाल ही में पक्तिया दौरे के दौरान पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को बेहतर बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया.
गार्देज के निवासी खासतौर पर गर्मी के मौसम में फैल रही बीमारियों को लेकर चिंतित हैं. उनका कहना है कि निजी अस्पतालों की महंगी सेवाएं आम जनता की पहुंच से बाहर हैं, जिससे सरकारी अस्पताल का बंद रहना गरीबों के लिए गंभीर संकट बन गया है.
–
डीएससी/
The post अफगानिस्तान: गर्मी में बीमारियों के बढ़ते मामलों के बीच गार्देज अस्पताल बंद, लोग परेशान first appeared on indias news.
You may also like
अब मैं अब एक लड़की हूं, वह मुझसे शादी करेगा जबरन लड़की बनाए गए मुस्लिम युवक की आपबीती सुनकर दंग रह जायेंगे आपˈ
DSP बनकर गांव लौटा बेटा, खेत में काम कर रही मां को देख दौड़ पड़ा गले लगाने, फिर जो हुआ वह था अद्भुतˈ
पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, मामला दर्ज
मिर्गी के दौरे से राहत पाने के उपाय: जानें कैसे एक दिन में हो सकता है इलाज
कलावा: पहनने का सही समय और धार्मिक महत्व