New Delhi, 28 सितंबर . श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया-प्रशांत मोटरस्पोर्ट चैंपियनशिप 2025 में आरव दीवान और तारुषि विक्रम ने देश को रजत पदक दिलवाया है.
गुरुग्राम के आरव कार्टिंग स्प्रिंट स्पर्धा के सीनियर वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे. तारुषि, जिन्होंने Saturday को एशियाई ऑटो जिमखाना चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था, ने एशिया-प्रशांत मोटरस्पोर्ट चैंपियनशिप वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया. कियान शाह (जूनियर) और रेहान खान रशीद (कैडेट) क्रमशः यांत्रिक समस्या और दुर्घटना के कारण अपने-अपने फाइनल से हट गए. वे भी संभावित पोडियम स्थान की दौड़ में थे.
फरीदाबाद की आठ वर्षीय अर्शी गुप्ता ने चौथे स्थान पर रहकर शानदार प्रदर्शन किया, जो हांगकांग, चीन की तीसरे स्थान पर रहने वाली सुम लो से केवल पांच सौवें सेकंड पीछे था, जबकि Bengaluru के रेयान गौड़ा कैडेट फाइनल में नौवें स्थान पर रहे.
सीनियर फाइनल में, आरव ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन लीडर यू का पो (हांगकांग, चीन) की गति की बराबरी नहीं कर सके और उन्होंने अपना दूसरा स्थान बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित किया, हालांकि, उन्हें ज्यादा चुनौती नहीं मिली, जबकि बी कुमार गौड़ा (Bengaluru) सातवें स्थान पर रहे.
आरव ने कहा, “यह एक अच्छी रेस थी, लेकिन मेरे पास लीडर से बराबरी करने लायक गति नहीं थी. इसलिए, मैंने अपना दूसरा स्थान बनाए रखने का अगला सबसे अच्छा प्रयास किया. मैं India के लिए पदक जीतकर रोमांचित हूं और यह किसी अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में मेरा पहला पदक है.”
प्रतियोगिता में शामिल अन्य दो भारतीय, अक्षत मिश्रा (Bengaluru) पांचवें और थॉमस जैकब जॉर्ज (कोट्टायम) आठवें स्थान पर रहे. इसी तरह, रेहान खान रशीद, जो पहले दो लैप में आगे चल रहे थे, लड़खड़ा गए और पांचवें स्थान पर खिसक गए.
कार्टिंग स्लैलम में India पदक के बिना ही बाहर हो गया, हालांकि कुछ प्रतियोगी पोडियम स्थान हासिल करने के करीब पहुंच गए थे.
ऑटोक्रॉस स्पर्धा में India की पदक की उम्मीदें चेतन शिवराम (Bengaluru) और फिलिपोस मथाई (New Delhi) के शीर्ष 8 से बाहर रहने के साथ ही समाप्त हो गईं, जो पदक दौर में आगे बढ़े. Saturday, एक अन्य भारतीय प्रतिभागी प्रगति गौड़ा बाहर हो गईं.
तारुषि ने अपना दूसरा रजत पदक जीता, लेकिन कल एएजीसी स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता अचिंत्य मेहरोत्रा (New Delhi) अपनी फॉर्म बरकरार नहीं रख पाए और शंकु गिराने के कारण उन्हें कई पेनल्टी मिलीं और वे पदक की दौड़ से बाहर हो गए. एक अन्य भारतीय प्रतिभागी प्रतीक दलाल (बहादुरगढ़, Haryana) का भी यही हश्र हुआ.
–
पीएके
You may also like
Bihar Election 2025: जन सुराज पार्टी ने सम्राट चौधरी के 'राज' का ब्यौरा राज्यपाल को सौंपा, कार्रवाई की मांग
Bigg Boss 19 LIVE: नीलम ने अमल को किया प्रपोज, फरहाना ने दी बली तो नॉमिनेट हुए 8 घरवाले, नेहल-तान्या में झगड़ा
हाईकोर्ट ने पत्नी की हत्या में 43 साल बाद ठहराया दोषी, सत्र न्यायालय ने किया था बरी
राजस्थान में निजी बस और कार की टक्कर से मची चीख पुकार! दंपत्ति समेत पुत्र की मौके पर दर्दनाक मौत, 25 लोग घायल
देश के लिए जान भी दे दूंगा... घर लौटते ही शेर की तरह दहाड़े तिलक वर्मा, पाकिस्तान को तहस-नहस कर देगा ये बयान