New Delhi, 9 अगस्त . दिल्ली में Saturday को बारिश के बीच दक्षिण-पूर्वी के जैतपुर इलाके में एक इमारत की दीवार ढह गई. इस हादसे में कम से कम 8 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था.
राजधानी दिल्ली में Saturday सुबह हुई बारिश के कारण जलभराव और लंबे ट्रैफिक जाम की खबरें आईं. कई इलाकों में लंबे ट्रैफिक जाम की खबरें आने से शहर थम सा गया. बारिश की वजह से जगह-जगह पर सड़कों पर जलभराव देखने को मिला है. पालम मोड इलाके में एयरपोर्ट से धौला कुआं जाने वाले रास्ते पर जलभराव के कारण लोगों को भारी समस्या हुई. एक से डेढ़ फीट तक पानी सड़क पर भरा रहा, जिसकी वजह से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
New Delhi के आईटीआई इलाके से भी तस्वीरें सामने आई, जहां सड़क पर जलभराव की स्थिति बनी हुई थी. हालांकि, सुबह का वक्त होने पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं था, जिससे स्थिति सामान्य नजर आई. इसी तरह बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में जबरदस्त जलभराव देखने को मिला. राहगीर कई फीट पानी से गुजरने को मजबूर होते दिए. मादीपुर इलाके के विशाल एन्क्लेव रोड पर भी पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने Saturday को दिल्ली में गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “आसमान में बादल छाए रहेंगे. मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही शहर के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) भी चल सकती हैं.”
इस बीच, मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी से गाड़ी चलाने, सड़कों पर पैदल सावधानी से चलने और बिजली कड़कने के दौरान पेड़ों के नीचे छिपने से बचने की सलाह दी है.
–
डीसीएच/
The post दिल्ली के जैतपुर में बारिश के बीच एक बिल्डिंग की दीवार गिरी, कई लोग घायल हुए appeared first on indias news.
You may also like
टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देगी दक्षिण अफ्रीका की युवा टीम
रक्षा बंधन पर सैफ अली खान के लिए बहन सबा ने लिखा स्पेशल मैसेज, कुणाल खेमू को भी बताया भाई
'बर्फी' के लिए जॉइन की थी वर्कशॉप, डायरेक्टर को दी थीं गालियां: प्रियंका चोपड़ा
फर्जी सिम कार्ड पर स्ट्राइक करेगा ये स्वदेशी AI, अब तक 82 लाख SIM किए बंद
रक्षामंत्री 25 अगस्त को करेंगे आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स अकादमी का लोकार्पण