चंडीगढ़, 19 जुलाई . हरियाणा सरकार में मंत्री रणबीर गंगवा ने Saturday को रॉबर्ट वाड्रा प्रकरण में ईडी की कार्रवाई पर कहा कि स्वतंत्र जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई की है. निश्चित तौर पर जब उसे इस मामले में कोई विसंगति दिखी है, तभी जाकर कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया गया है. ईडी एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है. वो हर मामले की जांच करती है और जब किसी भी मामले में कोई विसंगति दिखती है, तभी आगे कदम बढ़ाती है.
उन्होंने से बातचीत में कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब आए दिन कोई न कोई घोटाला सामने आता रहता था. कांग्रेस ने हमेशा से घोटाला किया और घोटालेबाजों को बचाने का काम किया है. कांग्रेस को इस देश के हितों से कोई लेना-देना नहीं है.
इसके अलावा, मंत्री ने मानसून सत्र में कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार को घेरने पर कहा कि वो हमें क्या घेरेगी. कांग्रेस तो खुद ही कई तरह के भ्रष्टाचार के मामलों में घिरी हुई है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस हमें किन मुद्दों को लेकर घेरने का काम कर सकती है. कांग्रेस को अंत में अपनी विसंगतियों को स्वीकार करना ही होगा.
राहुल गांधी के केरल में दिए गए बयान पर मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि वो आरएसएस की विचारधारा से लड़ेंगे. मैं कहता हूं कि उन्हें लड़ने की वजह आरएसएस से कुछ सीखना चाहिए. राहुल गांधी अगर आरएसएस से कुछ सीखने की कोशिश करेंगे, तो निश्चित तौर पर उन्हें आगे चलकर इसका फायदा होगा. अगर रही बात विरोध की तो इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि कांग्रेस ने हमेशा से ही अच्छे कामों का विरोध किया है. कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 से लेकर राम मंदिर के निर्माण का भी विरोध किया था. कांग्रेस को राष्ट्रहित से कोई लेना-देना नहीं है.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ हरियाणा के शिकोहपुर में 2008 के 3.53 एकड़ जमीन सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की. यह मामला स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी और डीएलएफ के बीच हुए सौदे से संबंधित है. वाड्रा पर अवैध तरीके से संपत्ति हासिल करने का आरोप है. वाड्रा और कांग्रेस ने इसे भाजपा की राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई करार दिया.
ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि उनके जीजाजी को पिछले दस सालों से यह सरकार परेशान कर रही है.
–
एसएचके/एबीएम
The post कोई विसंगति दिखने पर ही कार्रवाई हुई, ईडी स्वतंत्र जांच एजेंसी : मंत्री रणबीर गंगवा first appeared on indias news.
You may also like
हंसिका मोटवानी की टूटी शादी? 2 साल बाद पति से हुईं सेपरेट, सोहेल खतुरिया के गोलमोल जवाब ने भी तलाक पर लगाया ठप्पा!
JDU Says Nitish Kumar Will Again Be CM Of Bihar: 'फर्स्ट डिवीजन आए या थर्ड सीएम तो नीतीश कुमार ही बनेंगे', जेडीयू ने कर दिया एलान
सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस' का निधन, 20 साल से कोमा में थे
तमिलनाडु: मेट्टूर डैम तीसरी बार भरकर पूरी क्षमता पर पहुंचा, बाढ़ का अलर्ट जारी
WCL: SA और WI के बीच मैच में रोमांच की हदें हुईं पार, बॉल आउट से हुआ मैच का फैसला