New Delhi, 19 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने Sunday को Samajwadi Party (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के बयान को हिंदू परंपराओं के प्रति ‘चौंकाने वाला’ और ‘असंवेदनशील’ बताया.
दरअसल, Saturday को अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया. उन्होंने कहा था, “दुनिया में, क्रिसमस के दौरान शहर खूबसूरती से जगमगा उठते हैं और यह उत्सवी रोशनी महीनों तक चल सकती है. हमें इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. हमें दीयों और मोमबत्तियों पर पैसा खर्च करने और इस प्रक्रिया पर इतना ज्यादा सोचने की क्या जरूरत है? हमें इस पर पुनर्विचार करना चाहिए कि Government से क्या उम्मीद की जाए; शायद इसे बदला जाना चाहिए. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में और भी शानदार रोशनियां हों.”
भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में कहा, “अखिलेश यादव का बयान न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि हमारे त्योहारों के प्रति असंवेदनशीलता भी दर्शाता है. दीपावली हमारे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों का प्रतीक है. यह केवल रोशनी का त्योहार नहीं है, बल्कि यह अंधकार पर प्रकाश की विजय का संदेश देता है.”
उन्होंने कहा, “दीये और मोमबत्तियां हमारी परंपरा का हिस्सा हैं, जो हर घर की भावना और भक्ति का प्रतीक हैं. इन्हें ‘पैसे की बर्बादी’ कहना न केवल अनुचित है, बल्कि हिंदू धर्म का अपमान भी है.”
उन्होंने आगे कहा कि त्योहारों की तुलना करने के बजाय, अखिलेश यादव को ‘India की विविध परंपराओं का सम्मान करना चाहिए. यही सच्ची धर्मनिरपेक्षता है.’
से बात करते हुए, BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने भी सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा, “कम से कम ‘मौलाना’ अखिलेश यादव हमें यह न बताएं कि दीपावली कैसे मनाई जाए. इस साल का उत्साह और खुशी उनके जैसे लोगों की मानसिकता को ठेस पहुंचाती दिख रही है, जो सनातन परंपराओं का विरोध करते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “दीये और पटाखे जलाना India की संस्कृति का हिस्सा है. अखिलेश यादव इसे नहीं समझते, क्योंकि उन्हें सिर्फ वोट बैंक की परवाह है और भारतीय सभ्यता से उनका कोई लेना-देना नहीं है. यही वजह है कि जनता उन्हें हर बार नकार देती है.”
विधायक रामेश्वर शर्मा ने अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अखिलेश यादव के पिताजी भी दीप जलाने से नहीं रोक पाए थे. अब तो पूरे विश्व में सनातन का दिया जल रहा है, उसको अब कोई नहीं रोक पाएगा. इस प्रकार का बयान अखिलेश नाम का व्यक्ति दे सकता है.”
यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब अयोध्या 17 अक्टूबर से शुरू हुए अपने नौवें दीपोत्सव के भव्य समापन की तैयारी कर रहा है. Monday को सरयू नदी के किनारे 56 घाटों पर 26,11,101 दीये जलाकर उत्सव अपने चरम पर पहुंच जाएगा, जो शहर के आध्यात्मिक उत्सवों में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
केंद्र सरकार ने कर्नाटक और महाराष्ट्र आपदा राहत के लिए 1,950.80 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की
जबलपुरः मंत्री राकेश सिंह के आह्वान पर अलौकिक, अविष्मरणीय,अद्भुत आयोजन का साक्षी बनी संस्कारधानी
जबलपुरः जुआं फड़ पर पुलिस का छापा, 13 गिरफ्तार
बिहार में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ईसीआई ने पर्यवेक्षक किए तैनात
'स्मृति का विकेट टर्निंग प्वाइंट था,' इंग्लैंड से हार के बाद निराश दिखीं भारतीय कप्तान हरमप्रीत कौर