मुंबई, 14 मई . मराठा साम्राज्य के दूसरे छत्रपति और गौरव संभाजी महाराज की जयंती पर अभिनेता विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर शेयर कर नमन किया. संभाजी महाराज पर बनी फिल्म ‘छावा’ में उनके किरदार को पर्दे पर उतार चुके अभिनेता विक्की कौशल ने संभाजी के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन का सहारा लिया.
‘मराठा गौरव’ की तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “14 मई 1657, छत्रपति संभाजी महाराज का जन्मदिवस.”
अभिनेता विक्की कौशल ने लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई थी.
‘छावा’ शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के जीवन और वीरता पर आधारित है और साल 2025 की सबसे बड़ी हिट लिस्ट में शामिल है. फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.
बता दें, छत्रपति संभाजी महाराज मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे. इसके अलावा वह वीर और साहसी योद्धा और धार्मिक सहिष्णुता और विद्वता के प्रतीक भी थे.
जानकारी के अनुसार उन्हें 11 से ज्यादा भाषाओं का ज्ञान था. वह भाषा के जानकार के साथ ही लेखक और कवि भी थे. मराठा साम्राज्य के दूसरे छत्रपति संभाजी ने मुगल सम्राट औरंगजेब की सेना को धूल चटा दी थी और देश की रक्षा की थी.
इतिहास से मिली जानकारी के अनुसार औरंगजेब ने उन्हें बंदी बनाकर जबरन इस्लाम कबूल करने का आदेश दिया था और उनके न मानने पर प्रताड़ित किया था. इसके बावजूद संभाजी महाराज झुके नहीं और उन्होंने धर्म परिवर्तन करने से इनकार कर दिया था. 11 मार्च, 1689 को इस्लाम धर्म अपनाने से इनकार करने पर मुगल सम्राट औरंगजेब ने बेरहमी से मार डाला था.
वहीं, 11 मार्च को छत्रपति संभाजी की पुण्यतिथि पर विक्की कौशल ने उन्हें योद्धा के रूप में याद किया और बताया था कि कुछ भूमिकाएं हमेशा के लिए जेहन में बस जाती हैं. अभिनेता का मानना है कि ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाना भी कुछ ऐसा ही है.
–
एमटी/केआर
You may also like
बेशर्मों थोड़ी तो शर्म करते... जो तुर्की-अजरबैजान पाकिस्तान के साथ खड़े, वहां हमने ये किया, दोनों देशों से क्या आता-जाता है?
VIDEO: पायलट ने अपनी मां को कराया हवाई सफर, नजारे देख आप भी हो जाएंगे भावुक
इंडियन एयरफोर्स ने कैसे पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को दिया 'चकमा'? तबाह किए टारगेट
निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर इन लेवल के पार गया तो ट्रेंडिंग हो सकता है,देखें Nifty ट्रेडिंग सेटअप
भारत की स्पष्ट शर्त: पीओके खाली करे पाकिस्तान, तभी होगी द्विपक्षीय वार्ता