गिरिडीह, 4 जुलाई . झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत पीरटांड़ प्रखंड में शुक्रवार को एक प्रेमी युगल के शव जंगल में पेड़ से लटके पाए गए. मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पंचरूखी गांव निवासी इमामुल हांसदा और कुलखी निवासी रानी कुमारी के रूप में हुई है. दोनों ने आत्महत्या की है या फिर उनकी हत्या कर शव पेड़ से लटकाए गए हैं, यह साफ नहीं हो पाया है.
पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है. घटना हरलाडीह ओपी अंतर्गत कुड़को पंचायत के कुलखी गांव की है. शुक्रवार को गांव के लोग जंगल की ओर गए तो उन्होंने एक पेड़ पर युवक और युवती के शव लटकते देखा. इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर हरलाडीह ओपी पुलिस की टीम और डुमरी अनुमंडल के एसडीपीओ सुमित कुमार मौके पर पहुंचे.
दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजे गए हैं. पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वे शादी करना चाहते थे. सामाजिक और पारिवारिक परिस्थितियों की वजह से उनकी शादी नहीं हो पा रही थी. पुलिस ने मृत युवक की जेब से सिंदूर की डिबिया बरामद की है. इस आधार पर संभावना जताई जा रही है कि उसने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा था.
डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई प्रतीत होती है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट तौर पर पता चल जाएगा. पुलिस ने जांच में हर संभावना को खुला रखा है. दोनों मृतकों के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने परिजनों से जानना चाहा है कि वे घर से कब निकले थे. अगर वे पहले से लापता थे तो पुलिस को इसकी सूचना क्यों नहीं दी गई थी.
–
एसएनसी/एएस
You may also like
पीएम मोदी को मिला 'ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो' सम्मान
कांवड़ यात्रा को धार्मिक आधार पर सियासी रंग देना गलत : इकबाल महमूद
'सैयारा' के जरिए 'आशिकी' के संगीत को मोहित सूरी का सलाम
आवंटियों के आवेदनों को तय समय में हल करें, लापरवाही पर होगी कार्रवाई : नंदी
शाही ईदगाह मस्जिद विवादित ढांचा मामले में सुप्रीम कोर्ट का करेंगे रुख : प्रतिवादी सोलन लाल आर्य