भारतीय टीम (Team India) इस समय वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम इस सीरीज के पहले मैच को 1 पारी और 140 रनों से जीता था, वहीं दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारत को 8 विकेट के साथ 58 रनों की जरूरत है. भारत के लिए केएल राहुल (KL Rahul) 25 और साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) 30 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
भारतीय टीम (Team India) को इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की उड़ान भरनी है, जहां टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं. भारतीय टीम ने सीरीज के साथ ही टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की तैयारी शुरू कर दी है, जो इस बार श्रीलंका और भारत की मेजबानी में खेला जा सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम (Team India) की सम्भावित टीम क्या हो सकती है.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में गिल के अलावा श्रेयस और पंत को भी मौकाटी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम (Team India) में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. एशिया कप 2025 जीतने वाली टीम से कुछ खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है, इनमे से 1 खिलाड़ी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की प्लेइंग 11 का भी हिस्सा था. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में गौतम गंभीर की कोचिंग और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मैदान पर उतर सकती है.
सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम (Team India) का कप्तान बनाया जा सकता है, वहीं उनका साथ देने के लिए बतौर उपकप्तान शुभमन गिल मौजूद होंगे, जो अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आने वाले हैं. इसके अलावा एशिया कप 2025 से दूर रहे श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की भी वापसी हो सकती है.
श्रेयस अय्यर मौजूदा समय में टी20, वनडे और टेस्ट फ़ॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में टी20 विश्व कप के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. वहीं चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऋषभ पंत की भी वापसी हो सकती है, जो बतौर विकेटकीपर नजर आ सकते हैं. इसके साथ ही टीम में तिलक वर्मा और संजू सैमसन भी टीम में नजर आएंगे.
बतौर आलराउंडर्स और गेंदबाज इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम इंडिया में जगहटी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम में बतौर आलराउंडर्स रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को भारतीय टीम में जगह दिया जा सकता है. वहीं बतौर स्पिनर एशिया कप 2025 में अपना जलवा बिखेरने वाले कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिलना तय है.
इसके साथ ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आने वाले हैं, वहीं उनके साथ अर्शदीप सिंह मौजूद होंगे, जो समय-समय पर भारत के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
T20 World Cup 2026 के लिए 15 सदस्यीय सम्भावित Team Indiaशुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
You may also like
अनूपपुर: विद्यार्थियों को शासन की सुविधाओं का लाभ दिलाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता-कलेक्टर
बंगाल में दुष्कर्म पर झामुमो-कांग्रेस की चुप्पी महिला सुरक्षा पर दोहरा मापदंड को करती है बेनक़ाब : राफिया
मां के साथ सो रही थी युवती, रात` को घर में घुसे आशिक ने पार कर दी हद
लगातार 1 महीने गेहूं की रोटी नहीं खाने` से क्या होगा एक्सपर्ट ने बताई जरूरी बात
'मैं यहां क्यूं चली आई', जर्मनी में रोने-बिलखने लगी भारतीय छात्रा, बताया- रोज झेलनी पड़ रहीं घटिया चीजें