जिस हनीमून पर दूल्हे को अपनी दुल्हन के साथ होना चाहिए. इसी हनीमून पर दूल्हा अपनी पत्नी को जगह अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल के जरिए मीठी-मीठी बातें कर रहा था. दुल्हन ने देखा तो बखेड़ा खड़ा हो गया. होटल में दूल्हे ने दुल्हन की पिटाई लगा दी. मामला इतना बड़ गया कि होटल स्टाफ को दुल्हन को बचाना पड़ा. सुहागरात तो पूरी नहीं हुई अगले दिन ही दोनों अपने घर वापस आ गए.
यह है पूरा मामला आपको बता दे कि पूरा मामला आगरा की एक हाई प्रोफाइल फैमिली का है. अप्रैल 2022 में आगरा की युवती की शादी पंच सितारा होटल में हुई थी. 10 दिन बाद दूल्हा-दुल्हन हनीमून पर शिमला गए थे. दोनों वहां एक रिसोर्ट में रुके. सुहागरात के दौरान जब दूल्हे को अपनी दुल्हन के साथ होना था, तब वो अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर मीठी-मीठी बातें कर रहा था. दुल्हन ने देखा तो उसने विरोध किया. मामला इतना बड़ गया कि दूल्हे ने दुल्हन की जमकर पिटाई लगा दी. दूल्हे ने दुल्हन को इतना पीटा कि होटल स्टाफ को बचाने आना पड़ा. अगले ही दिन दोनों वापस आगरा लौट आए.
कनाडा में घर खरीदने के लिए कर रहा 50 लाख की डिमांड दुल्हन ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद सुहागरात पर जब दोनों शिमला गए तो वहां पर दूल्हे ने कनाडा में मकान खरीदने के लिए 50 लाख की डिमांड की थी. मना करने पर पति उससे गुस्सा हो गया था. ननद ने भी शादी में चढ़ाए जेवर उतारकर अपने पास रख लिए थे. वो सबकुछ सह रही थी, मगर पति शराब पीने का आदी है, जिसने गर्लफ्रेंड के सामने भी उसकी बेइज्जती की. वहीं ससुर ने तो उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त घोषित कर दिया और ननद उसे नींद की गोलियां खिला देती थी. घरवालों के समझाने पर भी ससुरालवालों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया.
पत्नि को छोड़ चला गया कनाडा दुल्हन ने आरोप लगाया है कि दिसंबर 2022 में पति उसे छोड़कर कनाडा चला गया. व्हाट्सएप पर जब भी उससे बात करता, तो अभरद्रता करता. 2023 में वापस आया तो फिर से उत्पीड़न करने लगा. इतना ही नहीं दूसरी शादी की धमकी देने लगा. में वह अपने मायके चली गई, तो पति वहां भी आ गया और उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। सारी उम्मीदें खत्म होने पर विवाहिता ने थाना हरीपर्वत में तहरीर दी.
दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज एसीपी मयंक त्यागी ने बताया कि युवती की तरफ से थाना हरिपर्वत में तहरीर प्राप्त हुई थी. तहरीर के माध्यम से पीड़िता ने पति और ससुरालीजनो पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में दहेज उत्पीड़न, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. सबूत इखट्टा कर कानूनी कार्यवाई की जाएगी.
You may also like
इतनी नफरत!! हिंदी बोलने वालों को ट्रेन में ढूंढ-ढूंढकर पीट रहा है यह सनकी, पकड़ने में करें मदद ι
गंदे इशारे किए-रास्ते में रोककर छेड़ा! टीचर की अश्लील हरकतों से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या ι
सैफ अली खान पर चाकू से हमला: पुलिस ने शुरू की जांच
नई दुल्हन ने रात में बॉयफ्रेंड को बुलाया घर। सीसीटीवी में कैद हुआ सब कुछ ι
भाई-बहन के रिश्ते पर लगा दाग: प्रेग्नेंसी का विवादास्पद खुलासा