Sahara India news: अगर आपका भी पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। सुप्रीम कोर्ट ने सेबी सहारा खाते से अतिरिक्त 5000 करोड रुपए जारी करने की अनुमति दी है।अब उन लोगों को अपना पैसा वापस मिलेगा जिसका पैसा अभी तक सहारा स्कीम में अटका हुआ है। यह फैसला जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जयमालया बगची की पीठ ने सुनाया। इस फैसले के बाद सहारा ग्रुप की सरकारी समितियां के जमाकर्ताओ को उनका पैसा आसानी से वापस मिल जाएगा।
बढ़ा दी गई लास्ट डेट
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के द्वारा दायर उस आवेदन को मंजूरी दी है जिसमें से भी सहारा रिफंड खाते में जमा रकम से जमाकर्ताओं को पेमेंट करने का अनुरोध किया गया था।अब सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2023 को जारी 5000 करोड रुपए के डिस्ट्रीब्यूशन की लास्ट डेट को भी आगे बढ़ा दिया है। कोर्ट के द्वारा 31 दिसंबर 2025 से इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2026 कर दिया गया है।
साल 2012 में ही सुप्रीम कोर्ट ने सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड और सहारा इंडिया हाउसिंग इंडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड को आदेश दे दिया था कि वह निवेशको को उनका पैसा जल्द से जल्द वापस करें। इसके लिए सेबी सहारा असक्रो अकाउंट भी बनाया गया था। ऐसे अकाउंट के माध्यम से जमाकर्ताओ को उनका पैसा वापस दिया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जल्द से जल्द 5000 करोड रुपए का रकम सहकारी समितियां के केंद्रीय पंजीयक को ट्रांसफर किया जाए। पंजीयक जांच पड़ताल के बाद वास्तविक जमाकर्ताओं को रिफंड की रकम डिस्ट्रीब्यूशन करेगा।
सहारा इंडिया में देश के हजारों लोगों का पैसा फसा हुआ है। लोग बेसब्री से अपने पैसे को वापस मिलने का इंतजार कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लोगों में एक बार फिर से उम्मीद जगी है कि उनका पैसा जल्द से जल्द वापस मिलेगा।
कौन सी सहकारी समितियों में लगा पैसा मिलेगा वापस?
-हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
-सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
-सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड
-स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
You may also like
बदल जाएगी भारत की तकदीर! इस राज्य की धरती के नीचे छिपा है 1 लाख टन सोना – 23 हेक्टेयर में फैला है 'सोने का समंदर'
पुलिस के नाक के नीचे चल रहा था सेक्स रैकेट, अयोध्या में बिहार-दिल्ली से सप्लाई होती थीं लड़कियां, ऐसे हुआ भंडाफोड़
शारदीय नवरात्र 22 सितम्बर से, सुबह 6:09 बजे से 8:06 बजे तक करें घट स्थापना : पं.सुरेंद्र शर्मा
तो हम उसको 10 जूते मारेंगे',विधायक अदिति सिंह का विवादित बयान, जानिए भाजपा नेत्री ने क्यों कह दी ये बात.
बिहारशरीफ विधानसभाः कांग्रेस से सीपीआई और फिर बीजेपी तक, अब सुनील कुमार का वर्चस्व; 4 चुनाव में जीत का रिकॉर्ड