Aam Aadmi Party: संसद में मानसून सत्र से पहले इंडिया गठबंधन को जोर का झटका लगा है. इंडिया गठबंधन से आम आदमी पार्टी अलग हो गई है. हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद से ही AAP ने इंडिया गठबंधन से दूरी बना ली थी. वहीं संसद के मानसून सत्र से पहले आप ने गठबंधन से अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि विपक्षी गठबंधन से आम आदमी पार्टी के अलग होने से सदन में विपक्ष कमजोर हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को इंडिया गठबंधन की होने वाली अहम बैठक में आम आदमी पार्टी हिस्सा नहीं लेगी. बता दें, आम आदमी पार्टी के पास आठ राज्यसभा सांसद और 3 लोकसभा सांसद हैं.
इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा नहीं लेगी आप
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने साफ कर दिया है कि AAP पार्टी इंडिया गठबंधन की बैठकों में हिस्सा नहीं लेगी. उन्होंने कहा “हमारी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने पहले ही साफ कर दिया है कि हम इंडिया गठबंधन से बाहर हैं.” संजय सिंह ने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. लोकसभा चुनाव के बाद राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भी आप ने अकेले चुनाव लड़ा था. सिंह ने कहा कि AAP ने हरियाणा और दिल्ली विधानसभा चुनावों के साथ-साथ पंजाब और गुजरात में हुए उपचुनावों में अकेले ही हिस्सा लिया था.
सदन में सरकार की गलत नीतियों का करेंगे विरोध- संजय सिंह
आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन से अलग हो गई है. पार्टी नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा है कि संसद के मानसून सत्र में हम सरकार की सभी गलत नीतियों का विरोध करेंगे. आप सांसद ने कहा कि वे संसद के मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में झुग्गियों को तोड़े जाने का मुद्दा जोर-शोर से उठाएंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश जिस तरह से सरकारी स्कूल बंद होने के मुद्दे को भी आप सदन में उठाएगी.
You may also like
ओडिशा: कंधमाल में माओवादी ठिकाने का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
अमृत भारत ट्रेन से बाबा बैद्यनाथ, सुल्तानगंज और अयोध्या को एकसाथ जोड़ने का हुआ काम : संतोष सिंह
जो मराठी लोगों को पटक-पटकर मारेगा, हम उसे मुंबई के समुंद्र में डुबो-डुबोकर मारेंगे : राज ठाकरे
मनोलो मार्केज 2025-26 सीजन के लिए एफसी गोवा के साथ बने रहेंगे
मुख्यमंत्री हेमंत ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, 13299 करोड़ रुपये माफ करने का किया आग्रह