कोरापुट: ओडिशा के कोरापुट जिले में डुडुमा झरने पर रील शूट करने पहुंचा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। 22 साल का सागर टुडु यूट्यूबर था। वह गंजाम जिले के बेरहामपुर का रहने वाला था। घटना रविवार दोपहर की है।
सागर अपने दोस्त अभिजीत बेहरा के साथ झरने पर पहुंचा था। वह अपने यूट्यूब चैनल के लिए टूरिस्ट प्लेस की वीडियो-रील शूट करता था। झरने का ड्रोन शॉट लेने के लिए सेटअप लगाया। इसके बाद सागर पानी में उतर गया।
सागर बड़े पत्थर पर खड़ा था, तभी झरने का बहाव तेज हो गया। इलाके में तेज बारिश होने के कारण माचकुंडा डैम अथॉरिटी ने यहां पर पानी छोड़ था। इसका अलर्ट भी जारी किया था। बहाव तेज होने के कारण सागर वहां फंस गया।
किनारे खड़ा सागर का दोस्त और अन्य लोग उसे बचाने के लिए रस्सी लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक तेज बहाव में सागर बह गया। यह पूरी घटना मोबाइल वीडियो में रिकॉर्ड हुई। कुछ सेकेंड बाद ही सागर पानी में गायब हो गया। माचकुंडा पुलिस ने बताया पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम सागर की तलाश में जुटी हुई है।
You may also like
AI की जंग में एलन मस्क की दहाड़, Apple और OpenAI पर कर डाला मुकदमा, ChatGPT को लेकर भड़का विवाद
लोहिया अस्पताल की डॉक्टर पर मरीज का भयावह हमला: 5000 अश्लील मैसेज, 1000 कॉल और जानलेवा प्रयास
भारत में आने वाले नए सब-4 मीटर SUV: लॉन्च की तारीखें और विशेषताएँ
चूहा समेत 5 चीजें सपने में दिखे तो समझिए खुलने वाला हैˈ भाग्य मां लक्ष्मी हो गई हैं मेहरबान
मनोज तिवारी ने विराट कोहली की रिटायरमेंट पर उठाए सवाल