Gonda Crime News: उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक पति ने अपने घर वालों के साथ मिलकर पत्नी और ससुरालियों से मारपीट की. फिर तेजाब उड़ेल कर उन्हें घायल कर दिया. पुलिस ने मामले में पति, सास, ससुर और दो देवरों को हिरासत में ले लिया है. उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है.
घटना खोड़ारे थाना क्षेत्र के हनुमान नगर की है. यहां सोमवार को पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पति-पत्नी के बीच चल रहे मनमुटाव को सुलझाने मायके पक्ष के लोग जब ससुराल पहुंचे, तो वहां ऐसी घटना घटी जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया.
पति ने पत्नी को पीटा तो इसकी भनक मायके वालो को लगी. वो विवाद को सुलझाने के लिए बेटी की ससुराल पहुंचे. वहां बात सुलझनी तो दूर की बात, उल्टा और बात बिगड़ गई. ससुर ने पहले लोहे की रॉड से बहू के बड़े भाई पर वार किया. बात बढ़ी तो पति ने फिर परिवार की मदद से ससुरालियों पर तेजाब उड़ेल दिया. हमले में चार लोग घायल हुए, जिनमें से दो की हालत नाजुक है.
बहू के बड़े साले पर किया हमला
बस्ती जनपद की रहने वाली शिवानी की शादी तीन साल पहले खोड़ारे थाना क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी स्वर्ण व्यवसायी सचिन से हुई थी. रविवार रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसकी सूचना पर सोमवार को शिवानी के भाई शुभम, बड़े भाई सोनू और मां उर्मिला देवी समेत अन्य परिजन सुलह-समझौता के लिए ससुराल पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया. इसी बीच सचिन के पिता विजय ने लोहे की रॉड से सोनू के सिर पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से सभी सकते में आ गए. घायल सोनू के सिर से खून बहने लगा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
एसिड से ससुरालियों पर हमला
घटना के गवाह शुभम ने पुलिस को बताया कि विवाद बढ़ते ही सचिन की मां रेखा ने अपने बेटे को दुकान में इस्तेमाल होने वाला तेजाब थमा दिया. इसके बाद सचिन ने तेजाब मायके वालों पर फेंक दिया. इस एसिड अटैक में शिवानी की मां उर्मिला देवी और भाई सोनू गंभीर रूप से झुलस गए. जबकि शिवानी और शुभम को भी तेजाब के हमले से जख्म हुए हैं.
You may also like
गोभी के स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे यह सब्जी करती है चमत्कार
चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री? ट्रंप के टैरिफ वार पर कांग्रेस का तीखा हमला
Mohammed Siraj Favourite Food: टीम इंडिया के लिए क्यों सिराज ने छोड़ दी अपनी फेवरेट डिश
संपत्ति की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को मान बैठे हैं मालिक, तो खा जाएंगे धोखा, चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेज
ट्रंप ने भारत पर लगाया कुल 50 प्रतिशत टैरिफ़, मोदी सरकार ने फ़ैसले को 'अकारण और तर्कहीन' बताया