भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट-कीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की किस्मत बहुत ही ख़राब हैं अगर ऐसा कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. दिनेश कार्तिक की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों ही संघर्ष भरी रही हैं. कार्तिक ने एक विकेट-कीपर बल्लेबाज़ के रूप में भारतीय टीम में धोनी से पहले प्रवेश किया था. धोनी के आने के बाद उनमे स्किल्स होने के बाद भी उन्हें सिर्फ इंतज़ार के कुछ नहीं मिला.
धोनी के कप्तान बनाये जाने के बाद जो कुछ बचा था वो भी ख़त्म हो गया. वह सिर्फ भारतीय टीम की जरुरत भर बनकर रह गए. दिनेश कार्तिक इस मुश्किल से खुद को निकाल पाते इससे पहले ही उन्हें उनके बेस्ट फ्रेंड और पत्नी से धोखा मिल गया. आज हम आपको दिनेश कार्तिक की लाइफ के बारे में ही बताने जा रहे हैं. दिनेश का जन्म 1 जून 1985 को चेन्नई में हुआ था.

दिनेश ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 5 सितंबर 2004 को भारतीय क्रिकेट टीम के साथ लॉर्ड्स के मैदान से की थी. तमिलनाडु की तरफ से खेलने वाले दिनेश कार्तिक का करियर इंटरनेशनल स्तर पर कभी भी बुलंदिया हासिल नहीं कर पाया. हमेशा भारतीय टीम में उनका आना जाना लगा रहा. इन सब के बीच उनकी पत्नी निकिता ने भी उन्हें धोखा दे दिया.
इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने निकिता के साथ साल 2007 में शादी की थी. लेकिन शादी के तकरीबन 6 साल बाद 2012 में इन दोनों का तलाक हो गया था. इसके पीछे वजह थी दिनेश के बेस्ट फ्रेंड रहे मुरली विजय. मुरली विजय और दिनेश तमिलनाडु से एक साथ खेलते थे. इसी कारण दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी थे. इसी बीच मुरली विजय और निकिता का अफेयर शुरू हो गया. इस खबर के पता लगने के बाद दिनेश अंदर से टूट गए थे.
इस बात का पता चलने के बाद दिनेश ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था. कहा जाता हैं जब उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दिया वह प्रेग्नेंट थी. उसके बाद निकिता ने तलाक मिलते ही उसी साल मुरली विजय एक साथ शादी कर ली. उन दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम नवीन मुरली विजय है. इसी बीच दिनेश काफी तनाव में चल रहे थे. इस दौरान उनकी लाइफ में स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल की एंट्री हुई.
दीपिका पल्लीकल ने न सिर्फ दिनेश से शादी की बल्कि उनके जीवन और खेल दोनों में सकारात्मक बदलाव भी लाइ. दीपिका PSA महिला रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंचने वाली पहली भारतीय हैं. दीपिका ने अपने करियर में WSA के 7 खिताब अपने नाम किए हैं. दिनेश और दीपिका ने हिंदू व क्रिश्चियन दोनों रीति-रिवाज से शादी की थी. शादी के बाद दिनेश की किस्मत ही बदल गई थी. साल 2018 में निदहास ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी बॉल पर छक्के जड़कर उन्होंने कमाल कर दिया था. आज दिनेश कार्तिक अपनी पत्नी दीपिका के साथ काफी ख़ुशी भरी जिंदगी बिता रहे हैं. हालिया वह IPL में कोलकत्ता नाईट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए देखें जा सकते है.
You may also like
छत्तीसगढ़ की बेटी संतोषी भण्डारी का नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भोपाल के लिए चयनित
सिर पर लाइट और गोद में बच्चे को लेकर बारात में चली गरीब महिला, हर्ष गोयनका ने दिया ऐसा रिएक्शन 〥
पंजाब किंग्स ने CSK को हराकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में बनी IPL की नंबर 1 टीम
Chhattisgarh Government Hikes DA for Electricity Department Employees to 55%
जातिगत जनगणना को लेकर Sachin Pilot ने दिया बड़ा बयान, कहा- खड़गे और राहुल गांधी...