2025 Mahindra Thar Facelift: महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी बेहद लोकप्रिय लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी, थार (3-डोर) को एक बड़ा अपग्रेड देने के लिए पूरी तरह तैयार है. पहले, इस अपडेटेड मॉडल के 2026 की पहली छमाही में आने की खबर थी. हालांकि, अब कंपनी इसके जल्द लॉन्च की तैयारी कर रही है, जो सितंबर 2025 में होगा. थार फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे हमें इस आगामी मॉडल के बारे में कुछ जानकारी मिली है. चलिए आपको बताते हैं इस कार में आपको क्या कुछ खास मिलेगा.
2025 Mahindra Thar Faceliftनई महिंद्रा थार 2025 में थार रॉक्स से कई डिजाइन एलिमेंट्स और फीचर्स लिए जाएंगे. एक्सटीरियर की बात करें तो इस एसयूवी में डबल-स्टैक्ड स्लैट्स वाली नई ग्रिल, नए डिजाइन वाले हेडलैंप और थोड़ा अपडेटेड बंपर होगा. नए अलॉय व्हील्स को छोड़कर, साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं होगा. पीछे की तरफ, अपडेटेड थार में नया बंपर और नए डिजाइन वाले टेल लैंप्स होंगे. इस एसयूवी मॉडल लाइनअप में नए कलर ऑप्शन भी शामिल हो सकते हैं.
2025 Mahindra Thar Facelift इंटीरियरइंटीरियर की बात करें तो इसमें फीचर अपग्रेड देखने को मिलेंगे. 2025 महिंद्रा थार फेसलिफ्ट में लेटेस्ट यूआई सपोर्ट वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा. फीचर्स की बात करें तो, 3-डोर थार में थार रॉक्स से वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर डिस्क ब्रेक और लेवल-2 ADAS सूट मिल सकता है.
2025 Mahindra Thar Facelift इंजननई महिंद्रा थार 2025 में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो डीजल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन पहले की तरह ही रहेंगे. पेट्रोल इंजन अधिकतम 152 बीएचपी की पावर जनरेट करता है, जबकि 1.5 लीटर और 2.2 लीटर डीजल इंजन 119 बीएचपी और 130 बीएचपी की पावर जनरेट करते हैं. ट्रांसमिशन ऑप्शन में वही 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट शामिल होंगे. RWD (रियर-व्हील ड्राइव) और 4WD (फोर-व्हील ड्राइव) दोनों सिस्टम उपलब्ध रहेंगे.
You may also like
राज्य बास्केटबॉल प्रतियोगिता में देहरादून बना ओवरऑल चैंपियन
भारत डेवलपमेंट एंड स्कीम, एग्री हार्टी, हिमालय एमएसएमई एक्सपो समापन
सीएम रेखा गुप्ता हमले मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हमलावर के दोस्त को किया गिरफ्तार
धर्मेंद्र यादव का भाजपा पर हमला, पूजा पाल के बयान की जांच की उठाई मांग
प्रेमानंद पर टिप्पणी से उपजा विवाद, स्वामी रामभद्राचार्य के बयान पर संतों ने जताया ऐतराज