दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के चार मंजिला इमारत ढहने वाले हादसे में मरने वालों की संख्या 11 तक पहुंच गई है. यह घटना तड़के करीब 3 बजे गली नंबर 1 में उस समय हुई जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे. जैसे ही बिल्डिंग गिरी धूल का गुब्बार छा गया और धरती कांपी. ऐसा लगा मानों भूकंप आया है…लेकिन यहां तो कहानी ही अलग थी. एक चार मंजिला इमारत जमींदोज हो गई थी. पूरी इमारत ताश के पत्तों की मानिंद भरभरा कर गिर गई. इस बिल्डिंग में कई परिवार रहते थे.
इसके बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. फायर ब्रिगेड, पुलिस-प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ पहुंचा तो जगह इतनी संकरी कि वहां पर इक्विपमेंट और वाहनों का पहुंचना मुश्किल. जब तक इमदाद पहुंची बहुत देर हो चुकी थी. 11 लोग जिंदा निकाले गये, 7 को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि 4 अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि निर्माण और इमारत की नींव में सीवेज का पानी घुसने से ये हादसा हुआ.
You may also like
RR vs LSG: जयपुर में लखनऊ के लिए शानदार गेंदबाजी कर आवेश खान बने 'Player of the Day'
लड़की के लिए गले की फांस बन गई स्नैपचैट पर हुई दोस्ती, एक नहीं बल्कि आरोपी ने कई बार किया रेप ⑅
नाबालिग बच्चियों से अश्लील हरकत करता था प्रिंसिपल, खुलासा होने पर हुआ ये हाल, पुलिस ने किया गिरफ्तार! ⑅
नैसा देवगन का जन्मदिन: काजोल ने साझा की बेटी की सफलता की कहानी
चांदी लूट का फरार आखिरी आरोपित दबोचा