आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) इस बार भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाली है, वहीं श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Cricket Team) सहायक मेजबान टीम होगी. बीसीसीआई (BCCI) ने इस टूर्नामेंट के लिए भारत के 5 शहरो को मेजबान के तौर पर चुना है, वहीं श्रीलंका के 2 शहरो के 3 मैदान को चुना गया है.
श्रीलंका के कोलंबो के 2 मैदान और कैंडी में टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के मैच खेले जाने हैं. वहीं भारत के अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में टी20 विश्व कप के मैच होने है. अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में जगह बनाने में सफल रही तो फाइनल श्रीलंका में होगा, लेकिन अगर पाकिस्तान फाइनल से पहले बाहर हुई तो भारत के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
T20 World Cup 2026 की शुरुआत और फाइनल मैच की डेट आई सामनेटी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के कम्प्लीट शेड्यूल का ऐलान अभी तक नही हुआ है, लेकिन इस टूर्नामेंट के पहले और अंतिम मैच का शेड्यूल आ गया है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 7 फरवरी को खेला जाएगा, वहीं फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम हिस्सा लेंगी, जिनसे भारतीय टीम अपने ख़िताब को बचाने के लिए मैदान में अपने ही घर में उतरने वाली है.
भारत और श्रीलंका इस टूर्नामेंट में की मेजबान हैं, ऐसे में ये दोनों देश ऐसे ही टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई करेंगी, वहीं आईसीसी टी20 रैंकिंग में 1 से नंबर 7 तक की टीमों ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई किया है. इन टीमों में भारत और श्रीलंका के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका और वेस्टइंडीज की टीम शामिल हैं.
वहीं पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आयरलैंड की टीम ने भी अपने टी20 रैंकिंग के आधार पर टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ऐसे में कुल 12 टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में अपनी जगह बना चुकी हैं. अभी 4 और टीमें क्वालीफायर खेल कर इस टूर्नामेंट के लिए जगह बना चुकी हैं. इस तरह कनाडा ने अमेरिका क्वालीफायर के जरिए जगह बनाई है.
वहीं इटली की टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए क्वालीफाई किया है. वहीं नीदरलैंड, नामीबिया और जिम्बाब्वे ने भी टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई किया हुआ है, जबकि नेपाल, ओमान और यूएई की टीमों ने भी भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया हुआ है.
20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगाटी20 विश्व कप 2024 में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था, लेकिन टी20 विश्व कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इन टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा और इन 20 टीमों के बीच फाइनल और सेमीफाइनल समेत कुल 55 मैच खेले जाएंगे जिसके शेड्यूल का अभी ऐलान नही हुआ है.
हालांकि जनवरी के अंत तक आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए शेड्यूल का ऐलान कर सकती है. अगर भारतीय टीम की बात करें तो टीम इंडिया अपने मैच अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में खेलने वाली है.
You may also like

PAK vs SA 3rd ODI: अबरार अहमद ने दिखाया अपनी स्पिन का कमाल, 143 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका की पारी

मुंबई के सरकारी अस्पताल में मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों पर किया हमला, जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर VVPAT पर्ची मामला: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, संबंधित ARO निलंबित; DM को जांच करने का मिला निर्देश

अमेरिका में एसएनएपी कटौती मामले में सुप्रीम कोर्ट से ट्रंप को मिली राहत, 4.2 करोड़ गरीबों के खाने पर संकट

राजस्थान हाईकोर्ट ने राजकॉम्प के करोड़ों फर्जीवाड़ों में कार्रवाई न करने पर जारी किए नोटिस





