बीजेपी के लोकप्रिय सांसद मनोज तिवारी इस वक्त लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं, वजह है उनके रोड शो पर हमला, दरअसल बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव में उस वक्त हिंसा भड़क गई, जिस वक्त मनोज तिवारी का रोड शो हो रहा था।
सांसद ने सीधे तौर पर आरजेडी समर्थकों पर हमला करने, गाली-गलौज करने और उनकी गाड़ियों पर डंडों से वार करने का गंभीर आरोप लगाया है।
फिलहल आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है,बता दें कि बीजेपी सांसद और भोजपुरी सिनेमा के ‘अमिताभ बच्चन’ कहलाने वाले मनोज तिवारी अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। पीएम मोदी के काफी करीबी कहे जाने वाले मनोज तिवारी की निजी जिंदगी भी कम दिलचस्प नहीं है।
मालूम हो कि मनोज तिवारी ने असल जिंदगी में दो शादी की है और वो 51 बरस की अवस्था में दूसरी बार पिता बने थे। खास बात ये है कि उन्होंने दूसरी बार ब्याह अपनी बेटी के ही कहने पर किया है वरना तो उनका प्रेम पर से भरोसा तो कब से उठ गया था।
Manoj Tiwari ने साल 2000 में रानी तिवारी से शादी की थी
गौरतलब है कि मनोज तिवारी ने साल 2000 में रानी तिवारी से शादी की थी और इस शादी से उनकी एक बेटी ऋति है, जो कि मुंबई के एक स्कूल में पढ़ती है, रानी और मनोज तिवारी की शादी 12 साल बाद टूटी थी, दोनों का तलाक क्यों हुआ, ये कारण किसी को आज तक नहीं मालूम है, कई मीडिया रिपोर्टस में कहा गया कि मनोज तिवारी की नजदीकियां, मशहूर टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी के साथ थीं, जो कि उनकी शादी टूटने की वजह थी।
हालांकि इन बातों पर कभी भी मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, समय के साथ ये खबरें भी आनी बंद हो गईं लेकिन उस वक्त लोग चौंक गए, जब मनोज तिवारी ने अपनी दूसरी शादी के बारे में लोगों को बताया, उन्होंने साल 2020 में गायिका सुरभि से शादी करके लोगों को हैरानी में डाल दिया था। मालूम हो कि दोनों की मुलाकात एक रियलिटी शो में हुई थी, जिसे मनोज तिवारी ने ही होस्ट किया था।
‘अब दोबारा कभी इश्क पर भरोसा नहीं कर पाऊंगा’ (Manoj Tiwari)
अच्छा गाने के बावजूद सुरभि इस शो से आउट हो गई थीं लेकिन मनोज तिवारी से उनकी मित्रता हो गई, जिसके बाद दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा। ‘कपल ऑफ थिंग्स’ शो में आरजे अनमोल और अमृता राव के साथ बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा था कि ‘मैं तो प्यार-व्यार के बारे में सोच नहीं रहा था, मुझे लगता था कि अब दोबारा कभी इश्क पर भरोसा नहीं कर पाऊंगा लेकिन सुरभि ने मुझे बदल दिया।’
51 साल में तीसरी बेटी के पिता बने थे Manoj Tiwari
‘फिर लगने लगा कि हमारा प्रोफेशनल साथ जिंदगी भर का साथ बन सकता है, मैंने 13 साल की अपनी बेटी ऋति से पूछा कि क्या मैं शादी कर सकता हूं, तो उसने तुरंत हां बोल दिया। बस इस तरह से हम साथ में आए।’
सुरभि-मनोज को शादी से दो बेटियां
आपको बता दें कि सुरभि-मनोज को शादी से दो बेटियां हैं। वो 51 साल में तीसरी बेटी के पिता बने थे, फिलहाल वो खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं। सुरभि तिवारी एक गायिका होने के बावजूद मीडिया से दूर रहती हैं।
You may also like

इंडियन आर्मी से बौखलाई 'आतंकिस्तान' की सेना! क्या भारत के इस मामूली काम से सहम गया पाकिस्तान

जब प्रधानमंत्री मोदी हमारे साथ हों तो कुछ भी असंभव नहीं : सीएम सरमा

शी चिनफिंग ने जमैका के गवर्नर को संवेदना संदेश भेजा

Bihar Election First Phase District Wise: पहले चरण में किस जिले की किस सीट पर वोटिंग, एक-एक विधानसभा क्षेत्र का नाम जानें

आईआईटी बॉम्बे के शोधार्थियों ने डायबिटीज के खतरे से आगाह करने वाले ब्लड मार्कर्स को ढूंढ निकाला





