मुरैना जिले में रहने वाले 85 वर्षीय भागचंद जाटव और उनकी पत्नी की अर्थी एक साथ उठी. भागचंद की मौत के दो घंटे बाद उनकी पत्नी छोटी बाई की भी मौत हो गयी. जिसके बाद दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया.
मुरैनाः मुरैना जिले में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो आमतौर पर फिल्मों में ही देखने को मिलता है. यहां एक पति-पत्नी के अमर प्रेम का जीवंत उदाहरण देखने को मिला. जहां दोनों की अर्थी एक साथ उठने के साथ उन्होंने जीने मरने की कसम को सार्थक कर दिया. पति जिस आंगन में पत्नी को अपने साथ लाया था, उसी आंगन से दोनों की अर्थी भी एक साथ उठी. जिसने भी यह नजारा देखा उनकी आंखें नम हो गयी.
अस्पताल में पति ने तो घर में पत्नी ने त्यागे प्राण मुरैना जिले के चमरगवा गांव में रहने वाले 85 वर्षीय भागचंद जाटव को बीमारी की वजह से उनके बेटों ने अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान भागचंद की मौत हो गयी, उनकी मौत के दो घंटे बाद ही पत्नी छोटी बाई गांव में दम तोड़ दिया. भागचंद के बेटे जब पिता का शव लेकर गांव पहुंचे तो देखा की घर पर मां की भी मौत हो चुकी है. जिसके बाद दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया.
एक साथ उठी अर्थी भागचंद और उनकी पत्नी छोटी बाई की अर्थी एक साथ उठी, दोनों की चिता एक साथ जलाई गयी. बेटों का का कहना था कि किसी भी कार्यक्रम में या कहीं पर भी जाना होता था तो माता-पिता इस उम्र में भी हमेशा साथ रहते थे. दोनों एक साथ ही जाते थे. अंतिम यात्रा भी दोनों ने एक साथ ही पूरी.
पूरा गांव शव यात्रा में हुआ शामिल भागचंद और उनकी पत्नी की यात्रा में पूरा गांव शामिल हुआ. दोनों ने जिस तरह से प्राण त्यागे उसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है. दोनों के पार्थिब शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर गांवभर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
You may also like
ठाणे जिला ने दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में पहला स्थान लेकर राज्य में मारी बाजी
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बॉब काउपर का निधन
अगर बुढ़ापे तक जवान रहना चाहते हैं, तो रात में रोज इस चीज का सेवन करें ˠ
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अब दिया कश्मीर मुद्दे पर समाधान का ऑफर
सीमाओं पर शांति, गलत सूचनाओं से सतर्क रहने की अपील: जम्मू-कश्मीर सरकार और रक्षा मंत्रालय की संयुक्त चेतावनी