क्या आपको छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है. क्या आप अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाते या यह गुस्सा आपका सबसे बड़ा दुश्मन बन बैठा है? अगर ऐसा कुछ है तो यह आपके ग्रहों का प्रभाव भी हो सकता है. ऐसे में कुछ ज्योतिष उपाय जो हम आपको बताने जा रहे हैं उसे करके आप अपने गुस्से पर काबू रख सकते हैं.
हमने अक्सर देखा है कि कई लोग छोटी-छोटी बातों का बुरा मान जाते हैं, गुस्सा हो जाते हैं, चिढ़ जाते हैं. उनका गुस्सा उनकी नाक पर रखा रहता है. कभी-कभी तो इस गुस्से के चलते अपने रिश्तों को भी खराब कर बैठते हैं. कुल मिलाकर यह क्रोध उनका सबसे बड़ा दुश्मन बन बैठता है.
इसके पीछे उनके कुंडली के ग्रहों का भी योग हो सकता है. ऐसे में आपको कुंडली दिखाना भी जरूरी है. वैसे क्रोध का बेकाबू हो जाना मंगल ग्रह से प्रभावित मान के देखा माना जाता है. क्रोध करने से आपके स्वास्थ्य को तो हानि पहुंचती ही है साथ ही आपका सामाजिक और मानसिक जीवन भी प्रभावित होता है.
गुस्से के लिए जिम्मेदार ग्रहज्योतिष शास्त्र की मानें तो गुस्से के लिए मुख्य रूप से मंगल, सूर्य, शनि, राहु और चंद्रमा जिम्मेदार होते हैं. अगर गुस्सा बिल्कुल बेकाबू स्थिति में पहुंच रहा है तो समझिए कि आपका मंगल प्रभावित है और अगर आप अपने अहंकार के कारण हमेशा गुस्से में रहते हैं तो यह सूर्य के प्रभावित होने के कारण भी हो सकता है. अगर आप अपने गुस्से से इतने परेशान हो चुके हैं कि आपकी मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ने लगा है तो यह चंद्रमा का कारक भी हो सकता है. चंद्रमा से प्रभावित व्यक्ति के गुस्से में चिड़चिड़ापन अधिक होगा और वह छोटी-छोटी बातों पर परेशान रहेगा. राहु और शनि के कारण भी नकारात्मक विचार उत्पन्न होते हैं जो क्रोध और मानसिक विकारों को जन्म देते हैं.इन सब चीजों की बारीकी से जानकारी आपको कुंडली दिखाने पर ही होगी लेकिन कुछ उपाय ऐसे हैं जिनको करके आप अपने गुस्से पर काबू कर सकते हैं.
क्रोध को कम करने के ज्योतिषीय उपाय- सबसे पहले आप अपनी सुबह की आदतों को बदलें यानी कि सुबह जल्दी उठने की आदत डालें. व्यायाम करें और सुबह सूर्य देव को जल दें. धरती माता के प्रणाम करके तथा अपने हाथों की हथेलियां को देखकर ही सुबह की शुरुआत करें.
- घर में सुगंध हमेशा बरकरार रखें चाहे वह मंदिर में हो या आपके शयन कक्ष में, हो सके तो चंदन के इत्र या फिर किसी अगरबत्ती का प्रयोग करें. आप घर में लोबान और कपूर भी महका सकते हैं. इससे भी गुस्सा शांत होता है तथा राहु और चंद्रमा के दोष में भी आराम मिलता है.
- क्रोध करने वाले इंसान को रोज रात को चंद्रमा को अर्ग्ध देकर ही सोना चाहिए. इससे चंद्रमा शांत होता है और आपको मानसिक शांति की अनुभूति होती है.
- क्रोध करने वाले व्यक्ति को घर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इससे आपके कई ग्रह ठीक हो जाते हैं तथा निराशा और नकारात्मकता आपके अंदर प्रवेश नहीं कर पाती.
- पूजा स्थान पर दीपक जलाएं. हो सके तो यह काम सुबह शाम दोनों समय पर करें लेकिन अगर आप ना कर पाएं तो आप किसी भी एक समय घर में दीपक खुद प्रज्वलित जरूर करें.
- जिस व्यक्ति को अत्यधिक क्रोध आता है और वह अपने गुस्से में उबलने लगता है ऐसे व्यक्ति का मंगल प्रभावित होता है ऐसे में आप अपने जीवन में लाल रंग की चीजों का इस्तेमाल कम कर दें. खासकर के शयनकक्ष में लाल रंग की चादर या फिर लाल रंग के पर्दों का प्रयोग बिल्कुल ना करें.
- हाथ में चांदी का कड़ा या गले में चांदी की चेन धारण करें. चांदी हमेशा शीतलता प्रदान करती है और हमारे मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करती है. इसके लिए आप एक चांदी का कड़ा अपने हाथ में पहन सकते हैं या फिर गले में चांदी की चेन धारण कर सकते हैं. हो सके तो एक चांदी का छोटा चंद्र यंत्र भी आप उसे चेन में डाल सकते हैं या फिर चांदी का यंत्र अपने पास में रख सकते हैं.
- गुस्सा करने वाले व्यक्तियों को दूध और दही का सेवन अपने जीवन में बढ़ा देना चाहिए. खाने के साथ थोड़ा सा दही और चीनी खाने से चंद्रमा मजबूत होता है.
- दरअसल देखा यह गया है कि जिनकी जन्म कुंडली में चंद्रमा और मंगल के बीच में सांमजस्य स्थापित नहीं होता. वह व्यक्ति अधिक गुस्सैल होता है ऐसे में कुंडली दिखाना तो बहुत जरूरी है लेकिन आप गले में एक लाल मूंगा या फिर गणेश के आकार में ढाला हुआ लाल मूंगा धारण कर सकते हैं. इससे आपका मंगल ग्रह शांत होता है.
- क्रोधी व्यक्ति को हनुमान जी की पूजा अत्यधिक लाभ देती है हो सके तो हर मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करें या उनके मंदिर जाएं.
- क्रोध से बचने के लिए मेडिटेशन और गायत्री मंत्र का जाप भी आपकी मदद कर सकता है.
- तामसी चीजों का प्रयोग बंद कर दें. शराब, सिगरेट प्याज, लहसुन, मांस यह सब तामसिक चीजें भी आपके क्रोध को कई गुना बढ़ा सकती हैं इसलिए इनका प्रयोग शीघ्र बंद कर देना चाहिए.
- इसके साथ ही ज्योतिष कहता है कि अगर आप अपनी महिला मित्रों से अच्छा व्यवहार करते हैं या औरतों की इज्जत करते हैं इससे भी आपके जीवन में ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है.
You may also like
49 लाख कमाने का मौका, बिना डिग्री वाले लोगों को भी जॉब दे रहा अमेरिका, इन 3 पोस्ट पर निकाली वैकेंसी
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा
आज की स्कूल सभा के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल