WhatsApp Cover Photo: यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए ऐप में नए-नए फीचर्स जुड़ते रहते हैं, अब कंपनी एक ऐसा फीचर लेकर आ रही है जो अब तक केवल एक्सलूसिव तौर पर WhatsApp Business अकाउंट्स के लिए उपलब्ध था. इस फीचर का नाम है Cover Photo, जिस तरह से आप लोग अपने Facebook प्रोफाइल पर DP के अलावा कवर फोटो लगाते हैं, ठीक उसी तरह से अब जल्द व्हाट्सऐप पर भी आप अपने प्रोफाइल को शानदार लुक दे पाएंगे.
दरअसल, व्हाट्सऐप अब प्रोफाइल कस्टमाइजेशन को बेहतर बनाने का काम कर रहा है, फिलहाल ये फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है.
व्हाट्सऐप डेवलपमेंट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक पोस्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप यूजर्स को जल्द कवर फोटो अपलोड करने और प्रोफाइल पर सेट करने की सुविधा मिलेगी. एक बार इस फीचर के रिलीज होने के बाद यूजर्स प्रोफाइल कवर फोटो लगाने के लिए तस्वीर को फोन की गैलरी से सिलेक्ट कर अपलोड कर पाएंगे. कवर फोटो आपके प्रोफाइल के टॉप पर दिखाई देगी जैसे कि फेसबुक पर दिखाई देती है.
नए फीचर के साथ भी मिलेगी प्राइवेसीWABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि कवर फोटो कहां दिखाई देगी और कहां आपको ऑप्शन मिलेगा. यही नहीं, व्हाट्सऐप इस नए फीचर के साथ प्राइवेसी सेटिंग को भी शामिल करेगा जिससे यूजर्स को बेहतर कंट्रोल मिलेगा कि कवर फोटो को कौन देख पाए और कौन नहीं. यूजर्स को Everyone, My contacts और Nobody तीन ऑप्शन्स मिलेंगे जैसे कि स्टेट्स और प्रोफाइल फोटो के लिए मिलते हैं.
Everyone फीचर को चुनेंगे तो आपकी व्हाट्सऐप फोटो हर व्हाट्सऐप यूजर देख पाएगा, यहां तक कि वो लोग भी जो आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं हैं. My contacts ऑप्शन को चुनेंगे तो कवर फोटो केवल वही लोग देख पाएंगे जो आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में हैं. अगर आप Nobody ऑप्शन को चुनते हैं तो आपकी कवर फोटो व्हाट्सऐप पर कोई भी यूजर नहीं देख पाएगा.
You may also like

पोस्ट ऑफिस से हर महीने ₹11,000 कमाएं! इस पेंशन स्कीम ने लाखों सीनियर्स की जिंदगी संवार दी

टेनिस : मठों में खेला जाने वाला भिक्षुओं का खेल, जिसने ओलंपिक तक बनाई पहचान

Vi Calling Name Presentation: यूजर्स को दिखेगा कॉल करने वाले का नाम, इस राज्य में शुरू हुई सुविधा

VIDEO: Kranti Gaud की गर्जन से गूंज उठा स्टेडियम, Alyssa Healy को बोल्ड कर मचाया तहलका

Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर के लिए 'पाग' बनी गले की फांस, भोजपुरिया गमछा और लिट्टी चोखा का दांव पड़ा उल्टा




