नर्मदापुरम. पत्नी के फोन पर लगातार आ रहे मिस्ड कॉल से आगबबूला हुए पति ने कुछ ऐसा कर दिया कि एक युवक की जान पर बन आई. गुस्साए इस शख्स ने अपने भाई और सालों के साथ मिलकर मिस्ड कॉल करने वाले युवक के घर में घुसकर जानलेवा हमला बोल दिया. गंभीर रूप से घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
डोलरिया थाना अंतर्गत ग्राम बघवाड़ा निवासी एक विवाहित महिला के मोबाइल पर गांव का एक युवक लगातार मिस्डकॉल कर रहा था. महिला द्वारा जब इस बात की जानकारी पति को दी गई तो गुस्से में आगबबूला हुए पति ने अपने छोटे भाई और दो सालों के साथ मिलकर युवक के घर मे घुसकर प्राणघातक हमला धारदार हथियार से कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानिए पूरा मामला पुलिस के मुताबिक ग्राम बघवाड़ा निवासी घायल पूज्जी अश्वारे घर के सामने रहने वाली एक विवाहित महिला के मोबाइल पर मिस्डकॉल देकर लगातार उसे परेशान कर रहा था. महिला के पति रामशंकर मालवीय,देवर ओमप्रकाश मालवीय एवं उनके दो साले पूज्जी के घर धारदार हथियार लेकर पहुंचे और पूज्जी पर हमला कर दिया. इस घटना में धारदार हथियार से उसे गंभीर चोट आई, वहीं झगड़े का वीडियो मोहल्ले के लोगो ने मोबाइल से बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इस मामले में डोलरिया थाना प्रभारी नागेश वर्मा ने बताया किपुलिस ने महिला के पति रामशंकर मालवीय,देवर ओमप्रकाश मालवीय एवं महिला के दो भाइयों के खिलाफ धारा 307 के साथ ही अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. हमले के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर हालत में उसका इलाज जारी है.
You may also like
भयंकर कार एक्सींडेट में पति-पत्नी गिन रहे थे आखिरी सासें, तभी भूखे शेरों ने आकर उन्हें घेरा और फिरˌˌ ι
सगी चाची ने भतीजे का किया बुरा हाल, इस अंग में करंट लगा-लगाकर ι
सुहागरात पर सफेद चादर नहीं हुई लाल, ससुरालवालों ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल, सास ने पड़ोस की लड़की को बुलाकर ι
स्नो व्हाइट की बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक स्थिति
गुप्तांग कुचला…फिर हाथ-पैर बांधकर फेंका शव, प्रेम प्रसंग में युवक को मिली दर्दनाक मौत ι