Himachali Khabar
चौपटा के शिव मंदिर धर्मशाला में सोमवार को भारत सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया किया गया। रक्तदान शिविर का शुभांरभ हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कप्तान मीनू बैनीवाल ने किया। रक्तदान शिविर में वरदान चैरिटेबल ब्लड सेंटर की टीम ने 2१7 यूनिट रक्तएकत्रित किया। रक्तदान शिविर में ऐलनाबाद हलका के जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, पत्रकार सहित गणमान्य व्यक्तियों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का शुभांरभ करते हुए हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आदर्शवादी एवं सिद्धांतवादी सियासत में एक मिसाल कायम की है। साढ़े 9 वर्षों तक हरियाणा का मुख्यमंत्री रहते हुए प्रत्येक वर्ग को राहत दी, सुशासन की स्थापना की और विकास को रफ्तार दी है। ऐसे में उन जैसे नेताओं के जन्मदिवस पर हम रक्तदान जैसे प्रकल्पों के जरिए समाज में अपना योगदान दें तथा उनके मार्गदर्शन में प्रदेश व देश हित में कार्य करें।
अध्यक्ष कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि सद्भावना दिवस के रूप में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल का जन्मदिन
प्रदेशभर में मनाया जा रहा है। क्योंकि उन्होंने राजनीति में आदर्श स्थापित किया है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में सीएम रहते हुए हरियाणा में बिना पर्ची – बिना खर्ची नौकरियां देने की शुरूआत की, जो मिसाल आज भी कायम इस सरकार में हैं। यही नहीं मनोहर लाल की नीतियों का दूसरे राज्यों ने किया अनुसरण।
कप्तान ने कहा सीएम नायब सिंह सैनी ने मनोहर लाल की नीतियों को आगे बढ़ाया है। राजनीति से ऊपर उठकर जननेता के रूप में बनी मनोहर काल की पहचान बनी। इस रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग नेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन सिरसा शाखा का रहा है। इस अवसर पर जिला पार्षद नंदलाल कासनियां, नाथूसरी कलां के सरपंच प्रतिनिधि जगतपाल कासनियां, रामभगत श्योराण, पंचायत समिति के उपचेयरमैन मांगेराम पूनिया, बलराम कासनियां, डा. विक्रम सिंह ढिल्लों, राज ढुकडा़, राजेस , कुलदीप, राजा जान्दू, राजपाल कासनियां, नरेंद्र कासनियां व अन्य गणमान्य व्यक्तिमौजूद रहे।
You may also like
BCCI से दो बार मिली सजा, दिग्वेश राठी ने फिर कर दी वही हरकत, VIDEO वायरल
जयमाला में अचानक बाथरूम गई दुल्हन, पीछे-पीछे पहुंचा दूल्हा, नजारा देख फूट-फूटकर रोया, नहीं हो पाई शादी..! 〥
Justice Yashwant Verma Cash Recovery Case Investigation Report Submitted To CJI : जस्टिस यशवंत वर्मा को क्लीन चिट या होगी कार्रवाई? कैश बरामदगी मामले में तीन जजों की कमेटी ने सीजेआई को सौंपी जांच रिपोर्ट
पानी पर रार: पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में ऐलान, हरियाणा को नहीं देंगे अतिरिक्त पानी, BBMB पहुंचा हाईकोर्ट..
Bihar Elections :बिहार महागठबंधन में स्पष्ट संकेत: तेजस्वी यादव होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार