अगली ख़बर
Newszop

दुनिया के 10 देश जहां रॉकेट से भी तेज है इंटरनेट स्पीड, भारत का नंबर सुनकर चौंक जाएंगे!

Send Push

Fastest Mobile Internet 2025: दुनियाभर में इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो कौन-से देश हैं जहां पर इंटरनेट की स्पीड सबसे ज्यादा है. नहीं न! यहां हम आपको दुनिया के सबसे फास्ट इंटरनेट स्पीड वाले टॉप-10 देशों के नाम बता रहे हैं. साथ ही इस लिस्ट में भारत का नंबर भी देखेंगे.

Speedtest.net की ताजा रिपोर्ट में UAE, कतर और कुवैत शीर्ष तीन देशों में शामिल हैं. भारत की इंटरनेट स्पीड अब भी इन देशों की तुलना में काफी पीछे है. भारत में 129.74 Mbps की औसत स्पीड से इंटरनेट चलता है.

Speedtest रिपोर्ट में किस देश ने मारी बाजी

Speedtest.net के Global Index के मुताबिक, UAE में औसतन मोबाइल इंटरनेट स्पीड 624.87 Mbps है, जो दुनिया में सबसे तेज है. इसके बाद कतर (508.49 Mbps) और कुवैत (411.75 Mbps) दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में चौथा नाम ब्राजील का है, जिसने कई बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया है.

इन देशों में 5G नेटवर्क का तेजी से विस्तार और हाई-कैपेसिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इस स्पीड के पीछे की सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है. भारत में भी 5G कनेक्टिविटी है और लगातार बेहतर हो रही है. भारत में जियो और एयरटेल ही 5जी कनेक्टिविटी देते हैं.

भारत का कौन-सा है नंबर

Speedtest की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड 129.74 Mbps है, जो अब भी इन टॉप देशों से काफी कम है. हालांकि 5G सर्विस के विस्तार और नेटवर्क अपग्रेडेशन के कारण स्पीड में पिछले कुछ महीनों में सुधार देखा गया है. आने वाले समय में भारत की रैंकिंग में और सुधार हो सकता है, खासकर जब ग्रामीण इलाकों में 5G कनेक्टिविटी पूरी तरह से पहुंच जाएगी.

टॉप 10 देशों की लिस्ट (Mobile Internet Speed)
रैंक देश

औसत स्पीड (Mbps)

1 संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

624.87 औसत स्पीड

2 कतर 508.49
3 कुवैत 411.75
4 ब्राज़ील 243.62
5 बुल्गारिया 229.49
6 बहरीन 227.59
7 दक्षिण कोरिया 227.07
8 ब्रूनेई 194.18
9 सऊदी अरब 191.4
10 डेनमार्क 178.51
28 भारत 129. 74
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें