उत्तराखंड के देहरादून से अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने अपने ही रिश्तेदारों पर बिल्ली के बच्चे चुराने का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि एक आवारा बिल्ली के बच्चों की वो देखभाल कर रही थी. मगर चाचा, चाची और उनके तीन बेटों ने उन बच्चों को चुरा लिया. फिर स्कूटी की डिग्गी में बंद करके कहीं छोड़ आए. जब उसने विरोध किया तो उसे वो लोग धमकाने लगे.
युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला धर्मपुर की नेहरू कॉलोनी का है. यहां बिल्लियों को लेकर हुए झगड़े ने गंभीर रूप ले लिया. शिकायतकर्ता रश्मि धीमान निवासी धर्मपुर ने अपने चाचा उमेश धीमान, उनकी पत्नी सुमन धीमान और उनके बेटों शुभम धीमान, विशाल धीमान और सश्रम धीमान के खिलाफ मारपीट की धमकी देने और बिल्लियों के साथ क्रूरता का आरोप लगाया है.
चाची और चचेरे भाईयों ने धमकाया
रश्मि ने शिकायत में बताया कि 12-13 मार्च को एक बिल्ली अपने दो बच्चों के साथ उनके घर आई. वो अपने बच्चों को छोड़कर चली गई. रश्मि ने बिल्ली के बच्चों की देखभाल शुरू की. उनके चाचा उमेश धीमान और चाची सुमन धीमान उसी आंगन में अलग मकान में रहते हैं. उनको बिल्लियों से आपत्ति थी. रश्मि का आरोप है कि उनके चाचा ने बिल्ली के बच्चों को अपनी स्कूटी की डिग्गी में बंद कर कहीं छोड़ दिया. रश्मि ने इस बारे में अपनी चाची से बात की तो चाची और उनके तीनों बेटों ने रश्मि को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी. रश्मि की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने बताया- मामला दर्ज कर लिया गया है. युवती के चाचा, चाची और उनके तीनों बेटों से पूछताछ की जाएगी. सच्चाई का पता लगाया जाएगा. उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.
You may also like

आप ने सीएम रेखा गुप्ता को दी यमुना का पानी पीने की चुनौती, पूर्वांचलियों को लेकर लगाया गंभीर आरोप

इस कंपनी ने जूते में लगा दी मोटर और बैटरी, दौड़ना शुरू करेंगे तो मिनटों में पहुंच जाएंगे एक से दूसरी जगह

एनडीए की जीत तय, बिहार में दिख रहा विकास का असर: एकनाथ शिंदे

Mary Millben on CM Nitish: अमेरिका से आई नीतीश की तारीफ! मैरी मिलबेन ने मैथिली ठाकुर पर दिया बड़ा बयान

बिहार चुनाव : दानापुर विधानसभा सीट पर बराबरी का मुकाबला, इस बार ऐसे बन रहे चुनावी समीकरण





