हेल्थ कार्नर :- आज कल मच्छरों से हर कोई परेशान रहता है और इससे होने वाली बीमारियां का भी डर बना रहता है। और ऐसे में बाजार से लोग कई तरह के मच्छर मार यंत्र का दवाइयां खरीदते हैं। पर फिर भी आपको मच्छरों से छुटकारा नहीं मिलता है। लेकिन दोस्तों आज मैं आपको जो उपाय बताने जा रही हूं। उससे मच्छर तो मरेंगे ही, साथ ही बाहर के भी मच्छर अंदर नहीं आएंगे। और आप चैन से सो पाएंगे।
इस नुस्खे को बनाने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत-
1 इसके लिए आपको सबसे पहले एक दीपक की जरूरत होगी। दो से तीन कपूर लेकर उसे बारीक पीसकर दीए में डाल दें। आपको इसमें मेंथोल क्रिस्टल( बाजार में आप को बड़े ही आसानी से मिल जाएगी) भी बराबर मात्रा में डालना है। अब आपको इसमें एक चीज और मिलाना है और वह नीम का तेल है। आप सभी को मिलाकर थोड़ी देर के लिए ऐसेे ही छोड़ दें।
2) अब आपको को दिए को जलाकर किसी ऐसी जगह पर रख देना है। जहां पर हवा ना लगे। दोस्तों अगर आपको नींद के तेल की वजह से बदबू लगे। तो उसमें थोड़ा सा नारियल या बादाम का तेल भी मिला सकते हैं। मालिश तेल की स्मेल से आपके घर के मच्छर भाग जाएंगे और बाहर से भी कोई मच्छर अंदर नहीं आ पाएंगे।
You may also like
UP में स्थित हनुमान जी का 500 साल पुराना मन्दिर जिसके आगे अंग्रेज भी घुटने टेकने पर हो गए मजबूर, वीडियो में जाने इस दिव्य धाम की कहानी
IND vs AUS: भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, इन स्टार खिलाड़ियों को किया गया बाहर
बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में शुरू हो गई सर्दी! रातभर झमाझम बारिश, दो दिन का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी
कांतारा चैप्टर 1: बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार, लेकिन नुकसान भी हुआ
कोबरा सांप ने टॉयलेट में मचाई अफरा-तफरी, रेस्क्यू टीम ने किया सुरक्षित बचाव