आज हम बात करने वाले हैं उस एक्टर की जिन्होंने 70 के दशक में धीरे से दस्तक दी और लोगों के दिलों पर छा गए। 1970-80 ये वो दौर था जब महानायक अमिताभ बच्चन, ही मैन धर्मेंद्र, जंपिंग जैक जितेंन्द्र, मोस्ट हैंडसम विनोद खन्ना और काका राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार का एक तरफा राज हुआ करता था।
तब इस एक्टर ने अपनी कुछ ही फिल्मो से बड़े-बड़े एक्टर्स को चिंता में डाल दिया था कि आखिर ये नया हीरो बिना किसी गॉड फादर के बॉलीवुड और दर्शकों के दिल पर आखिर कैसे छा गया। उनका स्टारडम आज भी वैसा ही है, जैसा उस दौर में हुआ करता था। आज भी उनके फैंस उन्हें अपना आइडियल मानते हैं और उनको सिर आँखों पर रखते है। क्या आपने पहचान लिया कि हम किसकी बात कर रहे हैं?
बॉलीवुड में कुछ ऐसे स्टार्स है जिनका तो करियर ही फ्लॉप फिल्मों के साथ शुरू हुआ और आगे चलकर वे बॉलीवुड के सुपरस्टार कहलाए। लेकिन आज हम 1980-90 के दशक के एक ऐसे ही सुपरस्टार के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। एक ऐसा हीरो जिन्होंने एक बार फिल्मों में काम करना शुरू किया तो फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस वजह से वो कुछ ही टाइम में फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बन गए।
आइये अब बात करते हैं बॉलीवुड के उस इकलौते सुपरस्टार की जिन्होंने अपने 47 साल लम्बे करियर में 180 फ्लॉप फिल्में दी हैं। पढ़कर चौंक गए न और अपनी ही करीब 200 फिल्मों को एक बार भी देखा तक नहीं है।
180 फ्लॉप फिल्में देने वाले इस महान एक्टर का नाम है गौरांग चक्रवर्ती यानि की मिथुन चक्रवर्ती। अपने सिर पर किसी गॉड फादर का हाथ न होने और एक बेहद साधारण परिवार में पैदा होने के बावजूद मिथुन दा ने बहुत जल्दी ही दर्शकों का दिल जीत लिया था।
अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1976 में फिल्म “मृगया” के साथ करने वाले मिथुन चक्रवर्ती को पहली ही फिल्म में बेस्ट एक्टर के लिए राष्ट्रीय पुरुस्कार सम्मानित किया गया था। उसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में लगातार दी।
उसके बाद साल 1982 में आई उनकी फिल्म ‘डिस्को डांसर’ ने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया था। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । यह मिथुन की पहली फिल्म थी जिसे 100 करोड़ क्लब में शामिल किया गया था, जो आज से 40 साल पहले बहुत मायने रखता था और इसी फिल्म के साथ मिथुन सुपरस्टार बन गए।
जैसा कि हमने आपको बताया कि मिथुन ने 2-4 नहीं बल्कि 180 फिल्में फ्लॉप दी, लेकिन फिर काम की कोई कमी नहीं थी। उन्होंने अपने 47 साल के करियर में करीब 375 फिल्मों में काम किया जिसमें से कुछ ब्लॉकबस्टर हिट थी तो कुछ बेहद ही फ्लॉप।
मिडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से मिथुन का नाम उन एक्टर्स की लिस्ट में है जिन्होंने सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी हैं जिसमें से 1990 के दशक की बात करें तो साल 1993 से साल 1998 तक उनकी लगातार 33 फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुई थीं।
एक इंटरव्यू में मिथुन ने खुद कहा था कि “मैंने लगभग 375 फिल्मों में काम किया है जिसमें से 200 फिल्में तो मैंने कभी देखी ही नहीं। हां, लेकिन ऐसा नहीं है कि उनमें मैंने अपनी मेहनत से काम नहीं किया बल्कि मैंने उन फिल्मों को भी पूरी शिद्दत से किया था”
You may also like
CBSE 10th And 12th Board Exam Results 2025: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के रिजल्ट की घड़ी आई पास, जानिए किन तरीकों से छात्र जान सकेंगे नतीजा
India Vs Pakistan War Live: पाकिस्तान खत्म हो गया! भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के या एयरबेस पर घातक हमला किया
दुनिया की सबसे महंगी जमीन, 4 गज की कीमत 600 करोड़! “ ≁
विश्व बैंक के अध्यक्ष 9 मई को लखनऊ में
भारत-पाकिस्तान तनाव का ट्रेनों पर असर, जम्मू जाने वाली ट्रेनों में 1000 से अधिक टिकट रद्द