Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले से पूरा देश दहल गया है। 26 निर्दोष लोगों का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज कानपुर के शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सीएम योगी ने शुभम के परिवार वालों को ढांढस बंधाया।
बदला लो योगी जीशुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या योगी को देखकर फूटफूटकर रोने लगी। उसने कहा कि आतंकियों ने मेरे सामने ही मेरे पति को गोली मार दी। योगी जी आप इनका बदला लो। मुझे कड़ा बदला चाहिए। फिर वह रोने लगती है। सीएम योगी ने शुभम की पत्नी को भरोसा दिलाया कि यह उनके ताबूत पर आखिरी कील होगा। वहीं शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि दो टके के आतंकियों ने भारत सरकार को चुनौती दी है।
शुभम की पत्नी ने बताई पूरी बातशुभम की पत्नी ने सीएम योगी को एक-एक बात बताई। वो बोली कि मैं और शुभम मैगी खाने जा रहे थे। तभी पीछे से एक आदमी आया। बंदूक साइड में रखकर बोलने लगा कि हिंदू हो या मुसलमान? फिर कहा कि मुसलमान हो तो कलमा पढ़कर दिखाओ। मैं कुछ समझी नहीं हंसकर बोली मैं तो हिंदू हूं। इतना बोलते ही उन्होंने गोली मार दी। पहले शुभम को मारा फिर बाकी लोगों को।
योगी बोले बर्दाश्त नहीं ये#WATCH | कानपुर | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...न केवल देश ने बल्कि दुनिया के हर सभ्य समाज ने इस घटना की निंदा की है। यह घटना बताती है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है... निर्दोष पर्यटकों पर हमला, बहन बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए, यह… https://t.co/HQAP5a2t9f pic.twitter.com/kpwzeOShWH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
सीएम योगी ने कहा कि यह घटना बताती है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है। निर्दोष पर्यटकों पर हमला, बहन बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए, यह कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता है। खासतौर पर भारत में यह कतई स्वीकार्य नहीं है। भारत सरकार की आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की जो नीति रही है, वह प्रभावी ढ़ंग से आतंकवाद का निस्तनाबूत करेगी। कल इसकी शुरूआत भी हो चुकी है।
You may also like
PU CET PG 2025 Application Window Now Open: Apply Online Before May 26
अपने भोजन के लिए इंसानी शव के शरीर का यही हिस्सा क्यों चुनते है अघोरी? जब खाते है तो होता है ऐसा मंजर कि…? ♩
Bihar News: बिहार के लिए बड़ी राहत: नरकटियागंज-दरभंगा और सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेल लाइन का दोहरीकरण शुरू, 130 करोड़ की स्वीकृति
DU SOL Results 2025 Released: Check and Download Odd Semester Marksheet Now
पाकिस्तान पर भारत सरकार के प्रतिबंधों को बिहार के नेताओं ने ठहराया सही, कहा- कड़ी कार्रवाई हो