आंध्र प्रदेश में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या की. फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. घटना प्रदेश के काकीनाडा जिले के समरलाकोटा मंडल की बताई जा रही है. काकीनाडा जिले के समरलाकोटा मंडल में पनसापाडु के गदेरु नहर के किनारे एक 19 वर्षीय युवक ने अपनी 17 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका की हत्या कर दी.
युवक ने अपनी प्रेमिका की उस समय हत्या की, जब वह खरीदारी करने गई थी. इसके बाद युवक ने गुडापर्थी के पास के पास ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक की पहचान अशोक के रूप में हुई है. मृतक गोल्लाप्रोलु मंडल के दुर्गाडा का रहने वाला था. मृतक नाबालिग युवती भी दुर्गाडा की रहने वाली थी. घटना ने स्थानीय स्तर पर सनसनी फैला दी है. दोनों मृतकों के परिवारों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
नौवीं कक्षा से ही चल रहा था प्रेम-प्रसंगजानकारी के अनुसार, मृतक युवती काकीनाडा के एक निजी कॉलेज में इंटरमीडिएट के प्रथम वर्ष में पढ़ती थी. वह रोजाना बस से आती-जाती थी. पता चला है कि नौवीं कक्षा से ही युवती का गांव के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती की दो दिन परीक्षाएं थीं और वह जिले में अपने मामा के घर गई थी. युवती मंगलवार शाम से लापता थी. उसके परिवार वालों ने उसे कई जगहों पर तलाश किया.
ब्लेड से गला रेतकर बेरहमी से हत्याबुधवार की सुबह युवती की हत्या की खबर उसके परिजनों को मिली. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और फूट-फूटकर रोने लगे. परिजनों ने पुलिस से शिकायत कर युवती की हत्या की जांच की मांग की. पुलिस ने बताया कि युवती की ब्लेड से गला रेतकर बेरहमी से हत्या की गई है. युवती मंगलवार शाम को खरीदारी के लिए काकीनाडा गई थी.
इसी दौरान अशोक उसे बाइक परपनसापाडु के गदेरु नहर के किनारे उठाकर ले गया और उसकी हत्या कर दी. इसके बाद अशोक ने समरलाकोटा मंडल के गुडापर्थी के पास ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
You may also like
खुशखबरी! केंद्र सरकार का दिवाली तोहफा; कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भारी बढ़ोतरी, पेंशनर्स को भी फायदा
वेस्टइंडीज सीरीज में उप-कप्तानी मिलने की जानकारी नहीं थी : रवींद्र जडेजा
आज रावण दहन का जश्न नहीं शोक में डूबेगा राजस्थान का ये शहर, बोले - 'दहन के बाद बदलते हैं जनेऊ और करते हैं गुणों की पूजा'
युवक को पेट दर्द की थी शिकायत!` अल्ट्रासाउंड कराया तो निकला प्रेगनेंट
विजयादशमी पर गोधरा में 35 अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई, 1,000 पुलिसकर्मी तैनात