Next Story
Newszop

पहलगाम हमले के बाद PM मोदी और CM उमर अब्दुल्ला की पहली मुलाकात, सुरक्षा और जवाबी कार्रवाई पर 30 मिनट चर्चा!..

Send Push

Omar Abdullah PM Modi Meeting: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार, 3 मई 2025 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उनकी पहली बैठक थी. जिसमें 26 लोग मारे गए थे. करीब 30 मिनट तक चली इस बैठक में पहलगाम हमले के बाद उत्पन्न सुरक्षा चुनौतियों, क्षेत्रीय स्थिरता और केंद्र सरकार की जवाबी कार्रवाइयों पर विस्तृत चर्चा हुई.

जम्मू-कश्मीर का केंद्र को पूर्ण समर्थन

नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के सूत्रों के अनुसार उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी को भरोसा दिलाया कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन केंद्र सरकार के हर निर्णय में पूर्ण सहयोग करेगा खासकर पहलगाम हमले का बदला लेने और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर. सूत्रों ने बताया मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जम्मू-कश्मीर सरकार केंद्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. इस मुलाकात को क्षेत्र में बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों के बीच एकजुटता का प्रतीक माना जा रहा है.

फारूक अब्दुल्ला की अपील

पूर्व मुख्यमंत्री और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की और लोगों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा हमले में शामिल लोग इंसानियत के दुश्मन हैं. वे नरक में सड़ेंगे. सिंधु जल समझौता की पुनरावृति होनी चाहिए. फारूक ने हमले में मारे गए पोनी राइड ऑपरेटर आदिल हुसैन शाह के परिवार से मुलाकात कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. आदिल उन 26 लोगों में शामिल थे. जो इस हमले का शिकार हुए. जिसमें अधिकांश पर्यटक थे.

यह भी पढे़ं-

Loving Newspoint? Download the app now