Edi Rama Viral Video: अल्बानियाई प्रधानमंत्री एडी रामा ने डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में यूरोपियन पॉलिटिकल कम्युनिटी की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक गलती पर उनका जमकर मजाक उड़ाया. रामा ने ट्रंप की विश्व मानचित्र और भूगोल की समझ पर चुटकी ली जिसपर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
ट्रंप कई बार कर चुके है ऐसी गलती
बता दें, ट्रंप कई बार कई पूर्वी यूरोपीय देशों के बीच अंतर करने में विफल रहे हैं. उन्होंने अजरबैजान और अल्बानिया के बीच युद्ध समाप्त कराने का दावा किया था, जबकि इन दोनों देशों के बीच कभी युद्ध हुआ ही नहीं है. ट्रंप ने आर्मेनिया और अजरबैजान संघर्ष से भी आगे निकलकर कंबोडिया और आर्मेनिया के बीच युद्ध समाप्त कराने का दावा किया था. इसी को लेकर तीनों नेता बात कर रहे थे. रामा, मैक्रों और अलीयेव के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में रामा कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि आपको हमसे माफी मांगनी चाहिए क्योंकि आपने राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा अल्बानिया और अजरबैजान के बीच किए गए शांति समझौते पर हमें आपने बधाई नहीं दी. मैक्रों ने मजाक में कहा कि मुझे इसके लिए खेद है.
बता दें, राष्ट्रपति ट्रंप लगातार कई देशों के बीच सुलह कराने का क्रेडिट लेते आए हैं. ट्रंप ने अजरबैजान और अल्बानिया के बीच युद्ध विराम कराने का भी क्रेडिट लिया है. हालांकि, अजरबैजान का अल्बानिया के साथ कभी युद्ध हुआ ही नहीं है. दरअसल, संघर्ष आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच चल रहा था. पिछले साल ट्रंप ने एक इंटरव्यू में एक और युद्ध समाप्त करवाने का क्रेडिट लेते हुए गलती से आर्मेनिया की जगह अल्बानिया का नाम ले लिया था. बता दें ये पहला मौका नहीं है इससे पहले 2023 के चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने हंगरी और तुर्किये को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर दी थी. हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन को तुर्किये का नेता बताते हुए ट्रंप ने कहा था कि उनके देश का रूस के साथ एक मोर्चा है.
😅Bullseye! Albania’s prime minister trolled Trump to the laughter of colleagues
— NEXTA (@nexta_tv) October 2, 2025
Edi Rama jokingly demanded an apology from Macron for not congratulating him and Aliyev on “making peace”.
Earlier, the U.S. president repeatedly claimed he had ended the war between Azerbaijan and… pic.twitter.com/VWT0nZV5Yt
You may also like
समाहरणालय में सुरक्षा के लिए लगाएं सीसीटीवी कैमरे : उपायुक्त
मप्र के छिंदवाड़ा में नौ बच्चों की मौत की वजह कफ सिरप, प्रोडक्शन बैन
मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें सभी विवरण
हेमा मालिनी की तुलना जया बच्चन से, वायरल वीडियो ने बढ़ाई चर्चा
भोपालः उत्साह के साथ हो रहा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, घाटों पर उमड़ी भीड़