दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में 15 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को अगवा कर उसे 30 फीट ऊंची खाई में धक्का दे दिया और उस पर पत्थर से हमला कर दिया. बच्चा गंभीर हालत में ICU में भर्ती है, जबकि आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है.
Delhi Crime News: दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक 4 साल के मासूम बच्चे की जान पर उस वक्त बन आई, जब पड़ोस में रहने वाले 15 साल के किशोर ने उसे पहले अगवा किया, फिर करीब 30 फीट ऊंची खाई में धक्का दे दिया और उसके बाद पत्थर से उस पर हमला किया. इस खौफनाक घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चा फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. वहीं, पुलिस ने आरोपी किशोर को पकड़ लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
कैसे हुआ मामला शुरू?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 सितंबर की शाम को पुलिस को जानकारी मिली कि एक बच्चा लापता हो गया है. शिकायत बच्चे की मां ने दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उनका बेटा ट्यूशन से लौटने के बाद करीब 6:30 बजे घर के पास खेल रहा था, तभी अचानक वह गायब हो गया. मां से उसे काफी ढूंढा, लेकिन इसके बावजूद वह नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने भारीतय न्याय सहिंता की धारा 137(2) के तहत अपहरण का मामला दर्ज कर लिया.
CCTV फुटेज से खुला राज
जांच के दौरान जब पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, तो उसमें बच्चा एक बड़े लड़के के साथ जाता हुआ दिखाई दिया. जब वह फुटेज बच्चे की मां को दिखाया गया, तो उन्होंने तुरंत उस बड़े लड़के की पहचान कर ली और बताया कि वह लड़का उनके ही मकान में रहने वाला 15 साल का पड़ोसी है. पुलिस ने तुरंत दबिश देकर किशोर को उसके घर से पकड़ लिया.
बदले की आग बनी वजह
पुलिस की पूछताछ में जो सामने आया, वह काफी चौंकाने वाला था. दरअसल, 15 साल का यह किशोर 10वीं पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ चुका है. कुछ दिन पहले वह मकान मालिक की बाइक बिना इजाजत लेकर घूमने निकल गया था और उसे दूसरी जगह छोड़ आया था. इसकी शिकायत बच्चे की मां ने मकान मालिक से कर दी थी. इस बात पर किशोर के पिता ने उसे डांटकर सजा दी थी. इसी बात से आहत होकर उसने बच्चे की मां से बदला लेने का मन बना लिया.
इस तरह दिया खौफनाक वारदात को अंजाम
प्लानिंग के तहत 17 सितंबर को जब मासूम अपने घर के पास खेल रहा था, तो आरोपी उसे बहला-फुसलाकर पास के रामजस पार्क इलाके के जंगल में ले गया. वहां उसने बच्चे को 30 फीट ऊंची खाई से नीचे धक्का दे दिया और उसके बाद पत्थर से हमला कर दिया. हमला करने के बाद वह मौके से घर लौट आया.
बच्चे की हालत बेहद गंभीर
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद घायल बच्चे को तलाश की और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया. बच्चा फिलहाल ICU में भर्ती है और डॉक्टर उसकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. वहीं, पुलिस ने आरोपी किशोर पर अपहरण के साथ-साथ हत्या की कोशिश यानी भारतीय न्याय सहिंता की धारा 109(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
You may also like
टेलर स्विफ्ट ने सेलेना गोमेज़ की शादी में दोस्ती का जश्न मनाया
बिहार की शिक्षिका का टिकट के बिना यात्रा करना बना विवाद का विषय
₹10,000 की SIP से करोड़पति बनने का रहस्य: जानें कैसे
मेघालय: रिश्वतखोरी मामले में डाक विभाग के तीन अधिकारी गिरफ्तार
नवादा में अंतर्राज्यीय ट्रक लूट गिराह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार