गर्मियों ने दस्तक दे दी है और अब हर घर में लगभग पूरे दिन पंखा चलता हुआ नजर आएगा। वैसे तो गर्मी से बचने के लिए बहुत से लोग अपने घर में कूलर और एसी भी लगाते हैं। पर सब लोग के पास इतना पैसा नहीं होता कि वे एसी या फिर कूलर लगा सके। इसलिए पंखा एक ऐसा साधन है जो लगभग हर घर में पाया जाता हैं।
क्या आप जानते हैं कि एक पंखा पूरे दिन में कितनी बिजली की खपत करता है? क्या आपने कभी सोचा है कि हम जो ये पूरे दिन पंखे की हवा खाते रहते हैं इससे हमारे बिजली के बिल पर कितना असर पड़ता हैं? हालांकि एसी और कूलर से तो पंखे का बिल कम ही आता है। आज हम इसी बारे में जानेंगे।
एक पंखा कितने वाट का होता है?अलग तरह के पंखे की बिजली की खपत भी अलग होती हैं, जैसे सीलिंग फैन की, स्टैंड फैन की और टेबल फैन की क्योंकिं ये सभी प्रकार के पंखे अलग अलग वाट के होते हैं। एक सीलिंग फैन 60 वाट से 80 वाट का होता हैं।
बिजली की खपत कितनी होती हैंअब यह जानने के लिए की एक पंखा कितनी बिजली की खपत करता है हम मान लेते हैं कि हमारे पास 80 वाट का पंखा हैं। हम इस पंखे को 20 घंटे चलाते हैं। तो यानी कि इसकी बिजली खपत होगी 80 वाट × 20 घंटे = 1600 वाट-घंटे।
अब हमें पता है कि 1 यूनिट में 1000 वाट-घंटे होते हैं या फिर कह लीजिए कि 1 किलोवाट-घंटे होते है। 80 वाट का पंखा अगर 20 घंटे चलता हैं तो उस हिसाब से वह 1.6 किलोवाट-घंटे की बिजली की खपत करेगा।
बिजली का बिल कितना आएगा?अब भारत के हर राज्य में बिजली की प्रति यूनिट की कीमत अलग-अलग है। मान लीजिये की बिजली की कीमत 7 रुपए प्रति यूनिट हैं तो इस हिसाब से 1.6 किलोवाट-घण्टे × ₹ 7 = ₹11.2 प्रति दिन हुए। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । अब अगर पूरे महीने का बिल बोले तो ₹11.2 × 30 = ₹ 336 हुए।
You may also like
जयपुर के मेट्रो स्टेशन और मेट्रो ट्रेन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, चेकिंग अभियान शुरू...
India-Pakistan War : क्या आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं? तो रुकिए, यह पढ़िए…
'हम टूर्नामेंट को पूरी तरह से सस्पेंड….' IPL चेयरमैन अरुण धूमल का बड़ा बयान आया सामने
India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच इस इलाके में हाई अलर्ट जारी, जानें क्या चल रहा है और क्या नहीं?
India Vs Pakistan War Live: सांबा सेक्टर में BSF की बड़ी कार्रवाई; 7 आतंकवादी मारे गए