रायबरेली में ससुराल आये दलित युवक की चोर समझ कर पीट-पीट कर हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, पिटाई के दौरान के वायरल वीडियो में मृतक हरिओम ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी का लिया था नाम लिया था. तब पिटाई कर रहे लोगों ने कहा था- यहां बाबा के लोग हैं. कांग्रेस ने इसे लेकर सोशल मीडिया x पर भी पोस्ट शेयर किया है.
पोस्ट में लिखा- वीडियो में दलित युवक आखिरी उम्मीद के तौर पर जब नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी का नाम लेता है. हत्यारे तब भी नहीं रुकते और उल्टा कहते हैं कि- ‘हम ‘बाबा’ वाले हैं’. ये घटना बताती है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है.
पिटाई की इस घटना का वीडियो रविवार को वायरल हुआ. जिसमें युवक पिटाई के समय बेसुधअवस्था में बार-बार राहुल गांधी का नाम ले रहा था. इस पर भीड़ में शामिल लोग कहते दिखे- यहां सब बाबा वाले हैं… आजाद और भगत सिंह का भी नाम ले लो. कभी उन्नाव और कभी फतेहपुर कह रहा है. बता तेरे और साथी कहां हैं…. इसके कुछ देर बाद ही हरिओम ने दम तोड़ दिया.
कई घंटों तक युवक को अर्द्ध नग्न कर पीटा गया था. पिटाई का वायरल वीडियो देखकर आपकी भी रूह कांप जाएगी. पानी पिला-पिला कर और गले मे पैर रखकर युवक को बेरहमी से पीटा गया. इस पूरे मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं, एक दरोगा और दो सिपाहियों को इस प्रकरण में सस्पेंड किया गया.
रायबरेली में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या करने की खबर बेहद दुखद है। शोकाकुल परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।
— Congress (@INCIndia) October 5, 2025
वीडियो में दलित युवक आखिरी उम्मीद के तौर पर जब नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी का नाम लेता है, हत्यारे तब भी नहीं रुकते और उल्टा कहते हैं कि- 'हम 'बाबा' वाले हैं।'
ये…
मृतक हरिओम की पत्नी पिंकी ने सरकार से पति के लिए न्याय की मांग की. बोली- आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. हरिओम की की एक 12 साल की बेटी है. मायके में रहकर पत्नी पिंकी अपनी बेटी का जीवकोपार्जन कर रही है.
घटना वाले दिन, हरिओम अपने घर फतेहपुर से ससुराल रायबरेली आ रहा था. वहां ईश्वरदासपुर गांव में उसे चोर समझकर लोगों ने पीटना शुरू किया. हरिओम बार-बार कहता रहा कि वो चोर नहीं है. फिर भी लोग उसे पीटते रहे. पिटाई से हरिओम की मौत हो गई.
राहुल गांधी ने की पीड़त परिवार से बात
रायबरेली सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस घटना के बाद मृतक के परिजनों से फोन पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि वो इस असहनीय दुःख की घड़ी में उनके साथ पूरी एकजुटता से खड़े हैं. उन्होंने भारत में लिंचिंग के खतरनाक सामान्यीकरण पर भी गहरी चिंता व्यक्त की है और संकल्प लिया है कि ऐसे हिंसक तत्वों को कानूनी रूप से दंडित किया जाना चाहिए. न्याय अवश्य होना चाहिए.
You may also like
Mangalwar Ke Upay 2025: जीवन के हर मोड़ पर आ रही कठिनाइयाँ तो वीडियो में जाने बजरंगबली के 5 गुप्त उपाय, जो हर भक्त को करने चाहिए
रिफाइंड तेल: भारत में हर साल लाखों मौतों का कारण
फ़्रेश होने टॉयलेट गया व्यक्ति फ़न फैलाएं` बैठा था कोबरा, फिर जो हुआ…
भारत में हर साल लाखों लोगों की` मौत का कारण बन रहा यह किचन का आम तेल जानिए कौन सा है ये धीमा ज़हर और कैसे करें बचाव
खुशी-खुशी ताजमहल पहुंची विदेशी युवती, खूबसूरती देख` कर दी उल्टी, बोली- 'इतना गंदा…