Himachali Khabar
हरियाणा में रतिया (फतेहाबाद) में दूसरी केडेट एंड जूनियर हरियाणा स्टेट ताईक्वांडो चैंपियनशिप में द सिरसा स्कूल की ताईक्वांडो एकेडमी की खिलाड़ी जेनिशा गर्ग ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल जीतने के साथ-साथ देहरादून में होने वाली नैशनल चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
स्कूल निदेशिका व प्रिंसीपल मनीषा गोदारा ने जेनिशा गर्ग की शानदार उपलब्धि के लिए उसे बधाई और नैशनल चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं व विजेता बनने के लिए प्रोत्साहित किया। मनीषा गोदारा ने कहा कि द सिरसा स्कूल आधुनिक व संस्कारित शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी युवाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध करवा रहा है, ताकि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपना भाग्य आजमाकर अपना भविष्य स्वर्णिम बना सकें। उन्होंने कहा कि खेलों में भी करियर की अपार संभावनाएं हंै द सिरसा स्कूल विद्यार्थियों की रूचि के अनुरूप सभी खेलों के बेहतरीन कोच उपलब्ध करवाकर प्रशिक्षण दिलवा रहा है, ताकि विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपना, स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन कर सकें।
You may also like
झारखंड में डीजीपी पद को लेकर केंद्र-राज्य के बीच तकरार कायम, नेता प्रतिपक्ष बोले- रिटायर आईपीएस से काम लेना असंवैधानिक
भारत का औद्योगिक उत्पादन अप्रैल में 2.7 प्रतिशत बढ़ा
कांग्रेस अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है : अजय आलोक
फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेंगे आरसीबी और पंजाब किंग्स (प्रीव्यू)
यमुना में झाग बनने पर आप का भाजपा पर हमला, 'इतना प्रदूषण यमुना के इतिहास में कभी नहीं हुआ'