
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को रात के अंधेरे में एक पराए मर्द के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद गुस्साए पति और उसके परिवार ने दोनों की जमकर पिटाई की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बता दें कि यह घटना बागपत के सिंघवाली अहीर थाना क्षेत्र के बिलौचपुरा गांव की है. गांव का ही युवक साहिल, पड़ोस में रहने वाली एक शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध बनाए हुए था. वे अक्सर पति की गैर-मौजूदगी में मिलते थे. बीते दिन जब परिवार के लोग छत पर सो रहे थे, तभी साहिल चुपके से रात 2 बजे महिला के कमरे में घुस गया.
कमरे से आई हल्की आहट से परिवार के लोगों को शक हुआ. उन्हें लगा कि कोई चोर घर में घुस गया है. जब उन्होंने महिला के कमरे का दरवाजा खुलवाया तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. महिला और साहिल दोनों आपत्तिजनक हालत में थे. यह देखते ही पति का गुस्सा फूट पड़ा और उसने अपने देवरों के साथ मिलकर दोनों की पिटाई शुरू कर दी.
इस दौरान महिला अपने प्रेमी को बचाने की कोशिश करती रही और बार-बार “उसे मत मारो” चिल्लाती रही, लेकिन पति और देवर का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा था. मारपीट का यह पूरा वीडियो परिवार के ही किसी सदस्य ने बना लिया, जो अब गांव में चर्चा का विषय बन गया है. पिटाई के बाद लहूलुहान युवक साहिल को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पति की शिकायत पर साहिल के खिलाफ अवैध संबंध बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
You may also like
मां मुस्लिम खुद करती हैं हनुमान चालीसा का पाठ… 82 कीˈ उम्र में कुंवारी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लीविट की भारत को लेकर कहीं बातें कितनी सच्ची : एक समीक्षा
इस तरह से बनाएं पनीर की सब्जी उंगलियां चाटते रह जाएंगे
इस देश में किताबें पढने से कम हो जाती हैं अपराधीˈ की जेल की सजा जानिए इस देश का नाम
घर के बीचों-बीच रख दी जो ये चीज तो कभी नहीˈ आएगी कंगाली तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वार