नई दिल्ली। तेलंगाना से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने कुल्हाड़ी से पत्नी का गला काट दिया और पीड़िता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक महिला की पहचान चेकाती स्वप्ना के रूप में हुई है। स्वप्ना का अपने पति नरेश से किसी बात पर झगड़ा हुआ। मामला इतना बढ़ा कि नरेश ने स्वप्ना की जान ले ली।
क्या था पूरा मामला?
यह मामला तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के नेल्लीकुदुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में स्थित अलेरी गांव का है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। नरेश और स्वप्ना का बेटा माता-पिता से बिना बताए मूर्ति विसर्जन में चला गया था। इसे लेकर नरेश और स्वप्ना में लड़ाई हुई और गुस्से में आकर नरेश ने स्वप्ना के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।
बेटे को लेकर हुआ विवाद
स्वप्ना की बहन ने नरेश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार, “स्वप्ना की बहन माचरला उमा ने पुलिस को घटना की सूचना दी। स्वप्ना और नरेश की 20 साल पहले शादी हुई थी। दोनों के 2 बेटे संदेश और विक्रम हैं। 17 साल का बेटा विक्रम जो दशहरा के मौके पर देवी के विसर्जन में गया था।”
माचरला ने अपनी शिकायत में बताया-
बैटे की गैर-मौजूदगी पर नरेश ने स्वप्ना को दोष देना शुरू कर दिया। इसे लेकर दोनों के बीच बहस हुई और नरेश ने कुल्हाड़ी से स्वप्ना का गला काट दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
You may also like
रांची में पैसे के लेनदेन के विवाद में युवती की हत्या कर फेंक दी थी लाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
बच्चों की मौत की आशंका पर यूपी में अलर्ट, कफ सिरप की बिक्री पर रोक
प्रभसिमरन सिंह की शतकीय पारी के दम पर भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए से वनडे सीरीज जीती
पंजाब बॉर्डर पर तस्करी की साजिश नाकाम, ड्रग और ड्रोन बरामद
केजरीवाल स्पष्ट करें कि वे 'इंडिया गठबंधन' का हिस्सा हैं या नहीं : गौरव वल्लभ