बेतिया। जहरीले कोबरा सांप को देखकर कई लोग डर जाते हैं, लेकिन बिहार के बेतिया में एक अनोखी घटना घटी है। यहां एक साल का बच्चा कोबरा सांप को दांत से काटने में सफल रहा, जिससे सांप की तुरंत मौत हो गई। इस घटना के कुछ घंटों बाद बच्चा बेहोश हो गया।
यह घटना पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड के मोहच्छी बनकटवा गांव में हुई। बच्चे को बेहोशी की स्थिति में मझौलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेतिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, सुनील साह का एक साल का बेटा गोविंदा शुक्रवार दोपहर को अपने घर में खेल रहा था। दादी मातेश्वरी देवी ने बताया कि इसी दौरान घर में दो फीट लंबा कोबरा सांप आ गया। बच्चे ने इसे खिलौना समझकर पकड़ लिया और दांत से काट दिया। इसके तुरंत बाद सांप की मौत हो गई, और बताया जा रहा है कि बच्चे ने काटने के दौरान सांप को दो टुकड़ों में भी काट दिया।
बेतिया के जीएमसीएच अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. दिवाकांत मिश्रा ने कहा कि बच्चे में जहर के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। फिलहाल उसका इलाज जारी है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस घटना के बाद परिवार वाले घबरा गए हैं, जबकि बच्चे द्वारा सांप को काटने की घटना पर लोग हैरान हैं।
You may also like
Case On Former DGP Of Punjab: पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा समेत परिवार के चार लोगों पर केस, बेटे अकील अख्तर की हत्या का आरोप, मृतक ने पत्नी और पिता में अवैध संबंध का दावा किया था
'मर्दानी' के जरिए भारतीय पुलिस को सलाम करना मेरे लिए सम्मान की बात: रानी मुखर्जी
लिवर को करना है साफ तो महीने में एक दिन` पी लें यह जूस, नहीं होगी Fatty Liver की दिक्कत
'बेटी करे माई खातिर छठ पूजा' हुआ रिलीज, मां की भक्ति को दिया नया आयाम
जीएसटी 2.0 से उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को मिला बूस्ट, किसानों से लेकर कारीगरों तक को फायदा हुआ