मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)। 22 अप्रैल को हुए भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला दिया। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पीओके में कई आतंकी संगठनों पर एयर स्ट्राइक की। इस कार्रवाई से पूरी दुनिया में हलचल मच गई। अपनी बची-खुची इज्जत बचाने के लिए पाकिस्तानी टीवी चैनलों ने झूठी कहानियां बनानी शुरू कर दीं। एंकर चीख-चीखकर अपनी पाक सैनिकों की झूठी शेखी बघार रहे हैं। पाकिस्तान की इस हरकत का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा किरण खेर ने अलग अंदाज में जवाब दिया। इसके लिए उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वीडियो का सहारा लिया।
किरण खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'घूमकेतु' है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे उन्हें बचपन से लेकर जवानी तक थप्पड़ ही थप्पड़ पड़ते आए हैं। इस वीडियो में एक्टर को पाकिस्तान दर्शाते हुए ऊपर पाक झंडा का इमोजी लगाया गया है। उन्हें पड़ने वाले थप्पड़ भारत की कार्रवाई का प्रतीक है।
वीडियो में बताया गया है कि साल 1947, 1965, 1971, 1999, 2016, 2019 और 2025 की कार्रवाइयों में हमेशा पाकिस्तान ने मुंह की खाई है, बावजूद इसके पाकिस्तान कहता है कि हम फिर जीत गए... इसके आगे किरण ने लाफ्टर इमोजी का भी इस्तेमाल किया है।
किरण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'पाकिस्तानी हिस्ट्री बुक्स: 'पाईजान हमने सारे वर्ष जीते हैं!''
इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। अधिकतर यूजर्स तो लाफ्टर इमोजी भेज रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स पाकिस्तान से आतंकवाद को छोड़ने की सलाह दे रहे हैं।
किरण खेर की निजी जिंदगी पर नजर डालें तो उन्होंने 1979 में गौतम बेरी के साथ शादी की थी, जिनसे उन्हें एक बेटा सिकंदर खेर है। यह शादी तनाव के चलते टूट गई। एक्ट्रेस ने 1985 में अनुपम खेर से शादी की। अनुपम खेर और किरण खेर की अपनी कोई संतान नहीं है, लेकिन अनुपम, सिकंदर को ही अपने बेटे की तरह मानते हैं और अक्सर उनकी बॉंडिंग सोशल मीडिया पर नजर आती रहती है।
किरण खेर को अब से पहले 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'खूबसूरत' में देखा गया था।
--आईएएनएस
पीके/केआर
You may also like
इन 6 राशियों पर राहु केतु हुए मेहरबान होगी धन की बरसात मिलेगा आर्थिक लाभ
कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की टिप्पणी पर मायावती का हमला, BSP सुप्रीमो ने कह दी ये चुभने वाली बात
Rajasthan: एसआई भर्ती पर राजस्थान सरकार को हाईकोर्ट की अंतिम चेतावनी, अब होगा एक्शन!
रिटायर्ड होने के बाद वॉरेन बफे ने कहा, यदि बाज़ार में घबराहट हुई तो मैं Berkshire के काम आ सकता हूं, मैं गिरावट से डरता नहीं
'ई साला कप नामदे', IPL 2025 के लिए RCB की टीम में जुड़ चुके हैं ये 7 धाकड़ विदेशी खिलाड़ी