शेयर मार्केट में पिछले दो ट्रेडिंग सेशन की प्रॉफिट बुकिंग के बावजूद मार्केट का ओवर ऑल टोन अपट्रेंड का बना हुआ है. निफ्टी में शुक्रवार को भी बिकवाली हुई और वह 156 अंकों की गिरावट के बाद निफ्टी 25722 के लेवल पर बंद हुआ. पिछले सप्ताह बाज़ार में जमकर खरीदारी हुई. बाज़ार की इस तेज़ी में बैंकिंग स्टॉक ने बड़ी भूमिका निभाई है. इसके साथ ही इंडसइंड बैंक के शेयर प्राइस में भी पिछले दिनों से लगातार तेज़ी देखी गई. Indusind Bank Ltd के शेयर प्राइस शुक्रवार को 794.50 रुपए के लेवल पर बंद हुए. पिछले दिनों इंडसइंड बैंक के शेयर केवल छह ट्रेडिंग सेशन में 728 रुपए से 810 रुपए तक पहुंचे. इस दौरान स्टॉक में 10% की तेज़ी रही. लेकिन पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में जो हुआ उससे संकेत मिल रहे हैं कि इंडसइंड बैंक में तेज़ी का दौर थम सकता है.
मौके पर चौका लगाकर प्रॉफिट बना सकते हैंइंडसइंड बैंक के शेयर प्राइस में जुलाई 2025 से कमज़ोरी शुरू हुई और स्टॉक 880 रुपए के लेवल से सितंबर 2025 तक 712 रुपए के भाव तक आ गया. याने तीन माह में 15% की गिरावट हुई. इसके बाद स्टॉक में अक्टूबर माह में हायर हाई, हायर लो पैटर्न बना और उसने अक्टूबर माह समाप्त होते होते 810 रुपए का लेवल फिर से हासिल किया.लेकिन अब वह अपने रजिसटेंस लेवल पर आ चुका है जहां से पिछले दो दिनों से वह बिकवाली के संकेत दे रहा है. इस मौके का फायदा उठा सकते है और स्टॉक में शॉर्ट सेल कर सकते हैं.
बैंकिंग स्टॉक में शॉर्ट सेल सेटअपIndusind Bank Ltd के शेयर प्राइस में कमज़ोरी दिख रही है और शॉर्ट सेलिंग सेटअप बन रहा है. इस सेटअप में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें हमें स्टॉप लॉस अच्छा मिल रहा है. इंडसइंड बैंक के डेली चार्ट पर लगातार दो दिनों से बेयरिश कैंडल बनी है. इन दोनों कैडल का हाई लेवल 810 रुपए है. इसी लेवल को स्टॉप लॉस रखते हुए स्टॉक में शॉर्ट सेल सेटअप इनिशिएट कर सकते हैं.
इस स्टॉक में 750 रुपए तक के टारगेट मिल सकते हैं.इस तरह यह ट्रेड 1:5 रिस्क रिवॉर्ड रेशो वाला ट्रेड हो सकता है. लगातार तेज़ी के बाद स्टॉक में एक डाउन साइड रिट्रेसमेंट बनता है जो शॉर्ट सेल से पैसा बनाने का मौका हो सकता है.
मौके पर चौका लगाकर प्रॉफिट बना सकते हैंइंडसइंड बैंक के शेयर प्राइस में जुलाई 2025 से कमज़ोरी शुरू हुई और स्टॉक 880 रुपए के लेवल से सितंबर 2025 तक 712 रुपए के भाव तक आ गया. याने तीन माह में 15% की गिरावट हुई. इसके बाद स्टॉक में अक्टूबर माह में हायर हाई, हायर लो पैटर्न बना और उसने अक्टूबर माह समाप्त होते होते 810 रुपए का लेवल फिर से हासिल किया.लेकिन अब वह अपने रजिसटेंस लेवल पर आ चुका है जहां से पिछले दो दिनों से वह बिकवाली के संकेत दे रहा है. इस मौके का फायदा उठा सकते है और स्टॉक में शॉर्ट सेल कर सकते हैं.
बैंकिंग स्टॉक में शॉर्ट सेल सेटअपIndusind Bank Ltd के शेयर प्राइस में कमज़ोरी दिख रही है और शॉर्ट सेलिंग सेटअप बन रहा है. इस सेटअप में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें हमें स्टॉप लॉस अच्छा मिल रहा है. इंडसइंड बैंक के डेली चार्ट पर लगातार दो दिनों से बेयरिश कैंडल बनी है. इन दोनों कैडल का हाई लेवल 810 रुपए है. इसी लेवल को स्टॉप लॉस रखते हुए स्टॉक में शॉर्ट सेल सेटअप इनिशिएट कर सकते हैं.
इस स्टॉक में 750 रुपए तक के टारगेट मिल सकते हैं.इस तरह यह ट्रेड 1:5 रिस्क रिवॉर्ड रेशो वाला ट्रेड हो सकता है. लगातार तेज़ी के बाद स्टॉक में एक डाउन साइड रिट्रेसमेंट बनता है जो शॉर्ट सेल से पैसा बनाने का मौका हो सकता है.
You may also like

पाकिस्तान नौसेना का नया नोटम भारत के NOTAM से ओवरलैप, क्या अरब सागर में है टकराव की आशंका? सर क्रीक के पास हलचल तेज

पत्नी, एक पड़ोसी और दो लाशें... OTT पर रिलीज हुई सोहम शाह और नुसरत भरूचा की यह फिल्म, जानिए कब और कहां देखें

एसआईआर जैसी व्यवस्थाएं लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बनाती हैं पारदर्शी, रुकावट नहीं डालनी चाहिए: संजय निषाद

राज्योत्सव के अवसर पर जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन, मंत्री टंकराम वर्मा होंगे मुख्य अतिथि

बागपत के एडीओ सुधीर गुप्ता की हृदय गति रुकने से मौत




