Top News
Next Story
Newszop

₹4300 का टारगेट प्राइस छूएगा कंस्ट्रक्शन शेयर Larsen & Toubro; मोतीलाल ओसवाल ने दी खरीदने की सलाह, आप निवेश करेंगे?

Send Push
नई दिल्ली: बीते गुरुवार को देशभर में खुशियों के साथ दिवाली फेस्टिवल सेलिब्रेट किया गया है गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार भी खुला हुआ था हालांकि शेयर बाजार का प्रदर्शन उत्साहित करने वाला नहीं था. दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी क्रमशः 553 अंक और 135 अंक की गिरावट के साथ क्लोज हुए है. ओवरऑल देखा जाए तो शेयर बाजार में इस समय करेक्शन देखने को मिल रहा है हालांकि शेयर विशेष में न्यूज फ्लो बढ़ने और अर्निंग सीजन होने की वजह से कंपनियों के शेयर्स में एक्शन देखने को मिल रहा है. Larsen and Toubro शेयर में तेजीइस बीच कंस्ट्रक्शन सेक्टर में ऑपरेट करने वाली लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी का शेयर गुरुवार के दिन 6.28 फ़ीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 3622 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है. लार्सन एंड टूब्रो शेयर पर buy की कॉलइस बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस की तरफ से लार्सन एंड टूब्रो कंपनी के शेयर्स पर बड़ी खबर आई दरअसल ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी के शेयर पर खरीदारी करने की कॉल दी है ब्रोकरेज ने लार्सन एंड टूब्रो शेयर पर 4300 रुपए का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है.लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी का सितंबर क्वार्टर का रिजल्ट ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के लगाए गए अनुमान से अधिक है ब्रोकरेज के अनुसार सितंबर क्वार्टर में कंपनी के आर्डर इनफ्लो और उसके एग्जीक्यूशन में बढ़िया परफॉर्मेंस की वजह से हुई है. कंसोलिडेशन के आधार पर कंपनी का रेवेन्यू/Ebitda/प्रॉफिट आफ्टर टैक्स साल दर साल के आधार पर 21%/13%/ 5% की CAGR ग्रोथ से बढ़ी है. सितंबर क्वार्टर में कंपनी की वित्तीय सेहतलार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी ने बीते बुधवार को फाइनेंशियल ईयर 2025 का सितंबर क्वार्टर रिजल्ट पेश किया है जिसमें कंपनी की कंसोलिडेटेड टोटल इनकम 62655.85 करोड़ रुपए है. वहीं टैक्स देने के बाद कंपनी का नेट प्रॉफिट 4112.81 करोड़ रुपए है. लार्सन एंड टर्बो कंपनी के बारे मेंआपको बता दें कि लार्सन एंड टर्बो कंपनी प्रमुख तौर पर कंस्ट्रक्शन से जुड़े हुए बड़े बिजनेस में ऑपरेट करती है कंपनी अपना रेवेन्यू प्रमुख तौर पर प्रॉपर्टी डेवलपमेंट इंजीनियरिंग सर्विस में कमीशन के बदौलत बनाती है लार्सन ऐंड टुब्रो एक लार्ज कैप का दर्जा मिला हुआ है जिसका कुल बाजार पूंजीकरण 498064 करोड रुपए है. लार्सन ऐंड टुब्रो शेयर परफॉर्मेंसलार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी के शेयर परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो पिछले 1 वर्ष में इस कंस्ट्रक्शन शेयर ने अपने इन्वेस्टर को 25 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी के शेयर का 52 वीक का लेवल 3919 रुपए है वही 52 वीक का लो लेवल 2871 रुपए है(डिस्क्लेमर– ये ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Loving Newspoint? Download the app now