Next Story
Newszop

लगातार दूसरे दिन अडानी ग्रुप के इस भारीभरकम स्टॉक में निवेशकों का भरोसा कायम, दिख रही तूफानी तेज़ी

Send Push
नई दिल्ली: सोमवार को सेंसेक्स हरे निशान पर खुला और यह 0.58 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 80,967 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं दूसरी निफ्टी भी हरे निशान पर ओपन हुआ और यह 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,491 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.ऐसे में अडानी ग्रुप के एक भारीभरकम स्टॉक में भी तेज़ी देखी जा रही है, जिसका नाम है अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन. सोमवार को यह 1290 के लेवल पर खुला. वहीं ख़बर लिखे जाने तक यह स्टॉक 3.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1316 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों का भरोसा स्टॉक में अब भी कायम है. स्टॉक का मार्केट कैप 2,84,360 करोड़ रुपये का है, जिसके कारण ही इसे अडानी ग्रुप का भारीभरकम स्टॉक कहा जाता है. तिमाही के नतीजेअडानी पोर्ट्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन ने 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3,023 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है. जबकि पूरे साल का लाभ करीब 11,061 करोड़ रुपये रहा है. इसका मतलब है कंपनी की कुल आय और खर्च दोनों में ही इजाफा हुआ है.इसके अलावा कंपनी का रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी हुई, जो 31,079 करोड़ रुपये हो गई. साथ ही कंपनी का Ebitda भी वित्त वर्ष 2025 में 19,025 करोड़ रुपये था. डिविडेंड का तोहफाअडानी पोर्ट्स ने डिविडेंड देने का भी ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए प्रति इक्विटी शेयर 7 रुपए के डिविडेंड देने की घोषणा की है. शेयर धारकों के लिए 13 जून रिकार्ड डेट तय की गई है. कंपनी करेगी 13,000 करोड़ रुपये का निवेशप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 मई को केरल के विजिंजम इंटरनेशनल सीपोर्ट का उद्घाटन किया था, जिसे अब अडानी ग्रुप और बड़ा बनाने जा रहा है. फेज-2 के तहत अडानी ग्रुप इसमें 13,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जिससे इसकी कंटेनर हैंडलिंग कैपेसिटी 1.2 मिलियन TEUs से बढ़कर लगभग 5 मिलियन TEUs हो जाएगी.करण अडानी ने इस बात की जानकारी दी कि अडानी ग्रुप के ज़्यादातर पोर्ट घरेलू और आयात-निर्यात वॉल्यूम पर काम करते हैं, लेकिन विजिंजम देश का ऐसा पहला पोर्ट होगा जो ट्रांसशिपमेंट हब की भूमिका निभाएगा, यानी यहां से माल सीधे अंतरराष्ट्रीय कंटेनर रूट्स पर भेजा जाएगा.
Loving Newspoint? Download the app now