नई दिल्ली: हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ. शुक्रवार को सेंसेक्स 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,626 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 भी शुक्रवार को 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,327 के लेवल पर बंद हुआ. ऐसे में मंडे को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र शेयर मार्केट की कई कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है. आइए इन स्टॉक पर एक नज़र डालते हैं.
Oil Indiaमंडे को निवेशकों की नज़र सरकारी कंपनी ऑयल इंडिया के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि ऑयल इंडिया ने राजस्थान की आरवीयूएनएल के साथ राज्य में 1.2 गीगावाट (जीडब्ल्यू) रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के विकास के लिए एक ज्वॉइंट वेंचर (जेवी) पर साइन किए हैं. यह कदम ऑयल इंडिया द्वारा अपनी ग्रीन एनर्जी पहलों का विस्तार करने की कोशिशों का हिस्सा है.
PNC Infratechमंडे को निवेशकों की नज़र पीएनसी इंफ्राटेक के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि पीएनसी इंफ्राटेक को बिहार राज्य सड़क विकास निगम से हथौड़ी-अतरार-बावनगामा-औराई मार्ग पर 21.3 किलोमीटर लंबा पुल और उससे जुड़ी सड़क बनाने का 495.5 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट ईपीसी मोड के तहत 3 साल में पूरा होगा, यानी कंपनी डिज़ाइन से लेकर निर्माण तक सब कुछ संभालेगी.
Netweb Technologiesमंडे को निवेशकों की नजर नेटवेब टेक्नोलॉजीज के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि नेटवेब टेक्नोलॉजीज को टाइरोन एआई जीपीयू-एक्सेलरेटेड सिस्टम की सप्लाई के लिए 450 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला है. कंपनी की योजना इस ऑर्डर को वित्त वर्ष 26 के अंत तक पूरा करने की है.
Hariom Pipe Industries Ltdमंडे को निवेशकों की नज़र स्टील पाइप निर्माता कंपनी हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने गढ़चिरौली में 3,135 करोड़ रुपये की लागत से एक इंटीग्रेटिड स्टील प्लांट बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. सरकार ने इस प्रोजेक्ट को प्रोत्साहन और आवश्यक स्वीकृतियों के साथ समर्थन देने का वादा किया है.
Oil Indiaमंडे को निवेशकों की नज़र सरकारी कंपनी ऑयल इंडिया के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि ऑयल इंडिया ने राजस्थान की आरवीयूएनएल के साथ राज्य में 1.2 गीगावाट (जीडब्ल्यू) रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के विकास के लिए एक ज्वॉइंट वेंचर (जेवी) पर साइन किए हैं. यह कदम ऑयल इंडिया द्वारा अपनी ग्रीन एनर्जी पहलों का विस्तार करने की कोशिशों का हिस्सा है.
PNC Infratechमंडे को निवेशकों की नज़र पीएनसी इंफ्राटेक के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि पीएनसी इंफ्राटेक को बिहार राज्य सड़क विकास निगम से हथौड़ी-अतरार-बावनगामा-औराई मार्ग पर 21.3 किलोमीटर लंबा पुल और उससे जुड़ी सड़क बनाने का 495.5 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट ईपीसी मोड के तहत 3 साल में पूरा होगा, यानी कंपनी डिज़ाइन से लेकर निर्माण तक सब कुछ संभालेगी.
Netweb Technologiesमंडे को निवेशकों की नजर नेटवेब टेक्नोलॉजीज के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि नेटवेब टेक्नोलॉजीज को टाइरोन एआई जीपीयू-एक्सेलरेटेड सिस्टम की सप्लाई के लिए 450 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला है. कंपनी की योजना इस ऑर्डर को वित्त वर्ष 26 के अंत तक पूरा करने की है.
Hariom Pipe Industries Ltdमंडे को निवेशकों की नज़र स्टील पाइप निर्माता कंपनी हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने गढ़चिरौली में 3,135 करोड़ रुपये की लागत से एक इंटीग्रेटिड स्टील प्लांट बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. सरकार ने इस प्रोजेक्ट को प्रोत्साहन और आवश्यक स्वीकृतियों के साथ समर्थन देने का वादा किया है.
You may also like
दशहरे पर विधायक केलकर ने सिविल अस्पताल में मरीजों को भोजन बांटा
इन कारणों से एफआईआई कर सकते हैं हैवी बाइंग, शेयर बाज़ार में सिनेरियो बदलने वाला है, बैंकिंग और आईटी सेक्टर में तेज़ी
पीएम किसान 21वीं किस्त 2025: दिवाली से पहले ₹2,000 की राशि होगी जारी, ऐसे करें ऑनलाइन स्टेटस चेक
SUV प्रेमियों के लिए खुशखबरी! महिंद्रा ला रही Thar, Bolero और Bolero Neo का अपडेटेड मॉडल
क्या आपका टूथब्रश आपकी सेहत के लिए खतरा है?