शेयर मार्केट में पिछले दिनों जो तेज़ी आई उसमें फाइनेंशियल सेक्टर के स्टॉक का भी योगदान रहा. कई एनबीएफसी स्टॉक में अच्छी खासी तेज़ी देखी गई. इन्फ्रा सेक्टर के साथ साथ अन्य सेक्टर में फाइनेंस करने वाली कंपनी एलएंडटी फाइनेंस के शेयर प्राइस पिछले छह माह से सुपर बुलिश मोड में हैं. L&T Finance Ltd के शेयर प्राइस सोमवार को 301.10 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 75.94 हज़ार करोड़ रुपए है.पिछले छह माह में स्टॉक 76% तक बढ़ चुका है. मई 2025 में यह स्टॉक 171.20 रुपए से बढ़कर नवंबर 2025 तक 300 रुपए के पार हो चुका है.
एफआईआई ने पहले ही खरीद लिए 15 करोड़ शेयरL&T Finance के शेयर होल्डिंग पैटर्न पर नज़र डालें तो एफआईआई ने 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही में इस स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी 6.20% से बढ़ाकर 6.40% कर ली है. हालांकि पिछले साल याने दिसंबर 2024 में यह हिस्सेदारी 5.30% थी, लेकिन उसके बाद एफआईआई ने फिर से इस स्टॉक में बाइंग शुरू की. एफआईआई के पास Foreign Portfolio Investors Category I में एलएंड फाइनेंस के 152,333,477 शेयर हैं, जबकि Category II में इसके पास 7,804,061 शेयर हैं.
पिछले सप्ताह की तेज़ी के बाद चार्ट हुआ और मज़बूतएलएंडटी फाइनेंस के शेयर प्राइस में पिछले सप्ताह शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में 10% की तेज़ी आई थी, जिसके बाद अब यह स्टॉक चार्ट पर और मज़बूत हो गया है. मैनेजमेंट के अच्छे गाइडेंस के बाद एलएंडटी के शेयर प्राइस में तेज़ी के पंख लगे और यह स्टॉक 10% की तेज़ी के साथ 305 रुपए के लेवल पर आ गया.
डेली चार्ट पर स्टॉक में हायर हाई, हायर लो पैटर्न के बाद एक बुलिश मारूबोज़ू कैंडल बनी है, जिसका हाफ लेवल स्टॉक के लिए स्ट्रांग सपोर्ट है. अब जब तक एलएंडटी फाइनेंस 290 रुपए के लेवल पर बना हुआ है उसमें बाइंग आती रहेगी. ऊपरी लेवल देखें तो स्टॉक 325 रुपए के लेवल तक पहुंच सकता है. इसके लिए ज़रूरी है कि स्टॉक 295-300 रुपए की प्राइस के रेंज में कंसोलिडेशन दिखाए और कुछ ट्रेडिंग सेशन का पॉज़ लेने के बाद स्टॉक इस रेंज से अपसाइड ब्रेकआउट दे, तब यह स्टॉक 325 रुपए के लेवल तक पहुंच सकता है. नीचे की ओर 290-285 एक स्ट्रांग बाइंग ज़ोन है.
एफआईआई ने पहले ही खरीद लिए 15 करोड़ शेयरL&T Finance के शेयर होल्डिंग पैटर्न पर नज़र डालें तो एफआईआई ने 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही में इस स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी 6.20% से बढ़ाकर 6.40% कर ली है. हालांकि पिछले साल याने दिसंबर 2024 में यह हिस्सेदारी 5.30% थी, लेकिन उसके बाद एफआईआई ने फिर से इस स्टॉक में बाइंग शुरू की. एफआईआई के पास Foreign Portfolio Investors Category I में एलएंड फाइनेंस के 152,333,477 शेयर हैं, जबकि Category II में इसके पास 7,804,061 शेयर हैं.
पिछले सप्ताह की तेज़ी के बाद चार्ट हुआ और मज़बूतएलएंडटी फाइनेंस के शेयर प्राइस में पिछले सप्ताह शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में 10% की तेज़ी आई थी, जिसके बाद अब यह स्टॉक चार्ट पर और मज़बूत हो गया है. मैनेजमेंट के अच्छे गाइडेंस के बाद एलएंडटी के शेयर प्राइस में तेज़ी के पंख लगे और यह स्टॉक 10% की तेज़ी के साथ 305 रुपए के लेवल पर आ गया.
डेली चार्ट पर स्टॉक में हायर हाई, हायर लो पैटर्न के बाद एक बुलिश मारूबोज़ू कैंडल बनी है, जिसका हाफ लेवल स्टॉक के लिए स्ट्रांग सपोर्ट है. अब जब तक एलएंडटी फाइनेंस 290 रुपए के लेवल पर बना हुआ है उसमें बाइंग आती रहेगी. ऊपरी लेवल देखें तो स्टॉक 325 रुपए के लेवल तक पहुंच सकता है. इसके लिए ज़रूरी है कि स्टॉक 295-300 रुपए की प्राइस के रेंज में कंसोलिडेशन दिखाए और कुछ ट्रेडिंग सेशन का पॉज़ लेने के बाद स्टॉक इस रेंज से अपसाइड ब्रेकआउट दे, तब यह स्टॉक 325 रुपए के लेवल तक पहुंच सकता है. नीचे की ओर 290-285 एक स्ट्रांग बाइंग ज़ोन है.
You may also like

ईडी ने गैरिसन के रिटायर्ड इंजीनियर की 1.31 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

मप्रः मैहर में बंद घर से निकली जहरीली गैस, पुलिस ने जांच की तो अंदर चल रही थी अवैध केमिकल फैक्ट्री

विकास कार्यों में तेजी लाएं, जनता को मिले सीधा लाभ : राज्यमंत्री कृष्णा गौर

अमरोहा में शादी के एक घंटे बाद दूल्हे की संदिग्ध मौत

महिला को गर्भावस्था का नहीं था पता, अस्पताल में हुआ चौंकाने वाला खुलासा




